डीएम के निर्देश पर विकास मित्र व टोला सेवकों को दिया गया प्रशिक्षण

पूर्णिया
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देशानुसार जिले में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवारों के मतदाताओं के बीच मतदान जागरूकता बढ़ाने हेतु विशेष SVEEP अभियान शुरू किया गया है।
इस विशेष अभियान के तहत गुरुवार को जिले के सभी प्रखंडों में विकास मित्रों एवं टोला सेवकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति एवं जनजाति बहुल टोलों में रहने वाले मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया की जानकारी देना, उन्हें लोकतंत्र के महापर्व में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना तथा प्रत्येक मतदाता तक जागरूकता का संदेश पहुँचाना है।
हर मतदाता तक पहुँचेगी मतदान पर्ची और जानकारी
अभियान के अंतर्गत विकास मित्र एवं टोला सेवक
अपने-अपने क्षेत्र के प्रत्येक मतदाता तक पहुँचकर उन्हें मतदान केंद्र (बूथ) की जानकारी, वैध मतदाता पहचान पत्र से जुड़ी आवश्यक जानकारी देंगे तथा यह सुनिश्चित करेंगे कि मतदान पर्ची मतदाता के घर तक पहुँचे।
इस पहल का लक्ष्य है कि आगामी 11 नवंबर 2025 को होने वाले मतदान दिवस पर जिले के सभी पात्र मतदाता अपने बूथ पर पहुँचकर 100 प्रतिशत मतदान में भाग लें
शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प
जिला प्रशासन ने इस विशेष अभियान के माध्यम से यह सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा है कि कोई भी मतदाता छूटे नहीं। विशेष रूप से अनुसूचित जाति एवं जनजाति बहुल क्षेत्रों में निवासरत मतदाताओं तक जागरूकता के सभी माध्यमों से पहुँच बनाकर, लोकतंत्र के इस पर्व को जन-जन का उत्सव बनाया जाएगा।
जिला प्रशासन पूर्णिया की अपील:“11 नवंबर को मतदान अवश्य करें, लोकतंत्र को सशक्त बनाएं।”

