पूर्णिया:
साइबर थाना पूर्णिया ने AEPS (आधार सक्षम भुगतान प्रणाली) के माध्यम से किए गए फर्जीवाड़े के एक मामले में दूसरी गिरफ्तारी कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई पूर्णिया साइबर थाना कांड संख्या 45/25, दिनांक 09.06.2025 के तहत की गई है, जिसमें कुल तीन अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
साइबर थाना में हुआ था मामला दर्ज
इस प्रकरण में अभियुक्तों पर आरोप है कि वे आधार बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट को अपडेट करने के दौरान मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कर लेते थे और इसके माध्यम से ग्राहक के खाते से फर्जी तरीके से धन की निकासी करते थे। यह पूरा मामला साइबर थाना के पु०अ०नि० संतोष कुमार झा के आवेदन पर दर्ज हुआ था।
इस मामले में 10 जून कों सुरज की हुईं थी गिरफ्तारी
पहले चरण में प्राथमिकी अभियुक्त सूरज कुमार को 10 जून को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था। अब छापेमारी दल ने शेष दो अभियुक्तों में से एक – केशव कुमार पिता रवीन्द्र यादव, साकिन नौलखी, थाना जानकीनगर, जिला पूर्णिया – को तकनीकी विश्लेषण व गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है।
तीसरे अभियुक्त की तलाश जारी
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में केशव कुमार ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की प्रक्रिया जारी है। वहीं, तीसरे फरार अभियुक्त की तलाश में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।
गिरफ्तारी:
केशव कुमार, पिता – रवीन्द्र यादव, साकिन – नौलखी, थाना जानकीनगर, जिला पूर्णिया।
छापेमारी दल:
पु०नि० रविशंकर कुमार
पु०अ०नि० संतोष कुमार झा
सिपाही मनोज कुमार पंडित
सिपाही तेज बहादुर चौबे
अन्य सिपाहीगण – साइबर थाना, पूर्णिया।