
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा के साथ ही पूर्णिया शहरी और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के सड़कों के साथ साथ गांव से राजनीतिक दलों के पोस्टर-बैनर हटाने लगे हैं।इसी कड़ी में पूर्णिया पूर्व प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में प्रखंड विकास पदाधिकारी किशोर कुणाल और प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी धर्मेंद्र सहनी के नेतृत्व में सभी पोस्टर-बैनर हटाये गये। इस संबंध में बीपीआरओ धर्मेंद्र सहनी ने बताया कि मंगलवार को राजनीतिक दलों के सभी बैनर एवं पोस्टर सार्वजनिक स्थलों से हटाने की कार्रवाई की गयी है.
इस दौरान रानीपतरा के चांदी पंचायत, रजीगंज पंचायत, सहित डिमिया पंचायत के सभी सार्वजनिक स्थानों पर पंचायत के सचिव और कार्यपालक सहायक को भेज कर सभी दलों के बैनर पोस्टर को हटाए गए हैं। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन ना हो चुनाव आयोग के निर्देश के बाद सभी जगह से बैनर पोस्टर हटाने की कवायद शुरू कर दी गई है।बताया गया कि बिना अनुमति किसी सरकारी व निजी भवनों पर पोस्टर व बैनर लगाये जाने पर संबंधित के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के तहत सख्त कार्रवाई की जायेगी.उन्होंने कहा कि आचार संहिता लागू होते ही राजनीतिक प्रचार से जुड़ी सभी सामग्रियों को तुरंत हटाना आवश्यक है.वही इस संबंध में बीडीओ किशोर कुणाल ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों से अपील है की वे स्वेच्छा से अपने पोस्टर-बैनर हटा लें.चुनाव को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है.किसी भी हाल में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.वही मुफस्सिल रानीपतरा थानाध्यक्ष सुदीन राम के नेतृत्व में भी थाना क्षेत्र के कई सार्वजनिक स्थानों मंगलवार को बैनर पोस्टर हटवाया।

