
पूर्णिया
विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी होते ही पूर्णिया जिला प्रशासन और पुलिस तंत्र पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। मंगलवार को जिले के सभी थानों में विशेष बैठक आयोजित कर थाना प्रभारियों ने पदस्थापित पुलिसकर्मियों को आचार संहिता के पालन, शांति व्यवस्था बनाए रखने और सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए।
थानाध्यक्षों ने कहा कि किसी भी राजनीतिक गतिविधि, जुलूस या सभा के दौरान निष्पक्षता सर्वोपरि होगी। सोशल मीडिया पर भ्रामक या सांप्रदायिक पोस्ट पर पुलिस की पैनी निगरानी रहेगी। साथ ही जिला प्रशासन भी सतर्क है और संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च तथा गश्त की व्यवस्था लगातार बनाए रखने का निर्देश दिया गया है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अंशुल कुमार और पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की शिथिलता या पक्षपात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सुरक्षा एवं प्रशासनिक संजीदगी का यह समन्वय जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसमें स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है।

