देशभक्ति के रंग में रंगा नगर, अमर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
पूर्णिया
नगर में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। महापौर विभा कुमारी और कांग्रेस नेता जितेंद्र यादव ने नगर निगम सहित कई स्थानों पर ध्वजारोहण कर अमर शहीदों को नमन किया। इस अवसर पर दोनों जनप्रतिनिधियों ने नगरवासियों से कर्तव्य पालन और स्वच्छ, स्वस्थ एवं समृद्ध पूर्णिया निर्माण का संकल्प लेने का आह्वान किया।
महापौर विभा कुमारी ने सर्वप्रथम इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में भाग लिया और झंडोत्तोलन किया। इसके बाद उन्होंने नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त, सभी वार्ड पार्षदों, पार्षद प्रतिनिधियों, पूर्व वार्ड पार्षदों, समाजसेवियों और कार्यालय कर्मियों की मौजूदगी में तिरंगा फहराया। मौके पर उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस त्याग, समर्पण और कुर्बानी को याद करने का दिवस है। “हम आजाद इसलिए हैं क्योंकि देश के वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी। आज हमारा दायित्व है कि हम अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का भी ईमानदारी से पालन करें और नगर को स्वच्छ, सुरक्षित व समृद्ध बनाने में योगदान दें।
महापौर ने कप्तानपाड़ा स्थित अपने कार्यालय में भी झंडोत्तोलन किया। यहां कांग्रेस नेता जितेंद्र यादव, पूर्व वार्ड पार्षद पप्पू पासवान, नीतू दास, दशरथ यादव, मंसूर मियां, फुलपरी देवी, बिंदा पासवान, प्रदीप चौधरी, दिलीप चौधरी, अवधेश यादव, फूलो चौधरी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और बच्चे उपस्थित रहे।
कई कार्यक्रमों में शामिल हुए समाजसेवी
दूसरी ओर, कांग्रेस नेता जितेंद्र यादव भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कई समारोहों में शामिल हुए। उन्होंने मिलनपाड़ा स्थित ब्रिलिएंट कोचिंग सेंटर और आदि शक्ति युवा सेवा संघ, खुश्कीबाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और बच्चों की प्रभातफेरी में शामिल होकर उनका उत्साह बढ़ाया। इसके साथ ही गोकुल कृष्ण आश्रम स्थित कांग्रेस कार्यालय, नगर निगम परिसर और कप्तानपाड़ा स्थित अपने कार्यालय में भी उन्होंने ध्वजारोहण किया।
बॉक्स में होगा
—–
नगर को स्वच्छ, सुरक्षित व समृद्ध बनाने में योगदान दें: महापौर
स्वतंत्रता दिवस त्याग, समर्पण और कुर्बानी को याद करने का दिवस है। “हम आजाद इसलिए हैं क्योंकि देश के वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी। आज हमारा दायित्व है कि हम अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का भी ईमानदारी से पालन करें और नगर को स्वच्छ, सुरक्षित व समृद्ध बनाने में योगदान दें।
भारत की ताकत उसकी एकता और विविधता है, इसे बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है! : जितेंद्र यादव
श्री यादव ने अपने संबोधन में कहा, “आज का दिन शहीदों और वीर जवानों को नमन करने का दिन है। हमें उनकी कुर्बानियों को हमेशा याद रखना चाहिए और संविधान के मूल्यों का पालन करने का संकल्प लेना चाहिए। भारत की ताकत उसकी एकता और विविधता है, इसे बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।”