रुपौली (पूर्णिया)
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रूपौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक शंकर सिंह ने क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “आज़ादी हमें यूँ ही नहीं मिली, यह हमारे वीर सपूतों की कुर्बानियों की देन है। इस आज़ादी को सुरक्षित रखना हर नागरिक का धर्म है।”
प्रधान कार्यालय से की ध्वजारोहण कार्यक्रम की शुरुआत
शुक्रवार की सुबह विधायक शंकर सिंह ने भवानीपुर स्थित अपने प्रधान कार्यालय में ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जनता ही असली भगवान है और जब तक गरीब, किसान, नौजवान और मजदूर चैन से न रह सके, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।
शहीद स्मारक पर भावुक हुए विधायक
इसके उपरांत विधायक कार्यकर्ताओं के साथ रूपौली शहीद स्मारक पहुँचे और पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों की याद में भावुक हुए। उन्होंने कहा कि यह स्मारक सिर्फ पत्थरों का ढेर नहीं, बल्कि उन वीर सपूतों की याद है जिन्होंने अपने बलिदान से देश को गुलामी की जंजीरों से आज़ाद कराया।
शंकर सिंह ने रूपौली और अकबरपुर थाना का भी दौरा किया तथा पुलिस बल और ग्रामीणों के साथ स्वतंत्रता की 79वीं वर्षगांठ का जश्न मनाया। इस दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार, अन्याय और विषमता से लड़ने तथा समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुँचाने का संकल्प दिलाया।
हमें भ्रष्टाचार, अन्याय और विषमता से लड़ते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुँचानी है : विधायक
“जनता ही भगवान है। जब तक एक-एक गरीब, किसान, नौजवान और मजदूर चैन से न रह सके, तब तक हमारी लड़ाई अधूरी है।
आज हम शहीदों की शपथ लेते हैं कि उनके सपनों का भारत और बिहार बनाने के लिए तन-मन-धन से समर्पित रहेंगे।
स्वतंत्रता सिर्फ उत्सव नहीं, बल्कि कर्तव्य है। हमें भ्रष्टाचार, अन्याय और विषमता से लड़ते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुँचानी है।”