पूर्णिया,
खेल विभाग, शिक्षा विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वाधान में जिले में जारी बिहार खेल प्रतिभा खोज योजना के मशाल कार्यक्रम का बुधवार कों दूसरे दिन का आयोजन हुआ। बुधवार कों अंडर 14 और अंडर 16 आयु वर्ग में छात्र-छात्राओं की साइक्लिंग, फुटबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स और अन्य खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जिसमे खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया! इस कार्यक्रम ने जिले के युवाओं में खेलों के प्रति उत्साह और प्रतिभा की पहचान करने का अवसर प्रदान किया है । प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं ने अपनी क्षमता और मेहनत का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
साइक्लिंग में धाकड़ प्रदर्शन:
अंडर 14 बालक वर्ग में मध्य विद्यालय विद्युत कॉलोनी पूर्णिया पूर्व के आर्यन राज ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि धमदाहा के गौतम कुमार दूसरे और रूपौली के गणेश कुमार तीसरे स्थान पर रहे। अंडर 14 बालिका वर्ग में खुशनदा (जलालगढ़) ने प्रथम, सुषमा कुमारी (बी कोठी) ने दूसरा और करिश्मा कुमारी (रूपौली) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
अंडर 16 बालक वर्ग में आदित्य आनंद (बी कोठी) ने प्रथम स्थान, सुमित कुमार (रूपौली) ने दूसरा और ललित कुमार (श्रीनगर) ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं, अंडर 16 बालिका वर्ग में खुशबू कुमारी (जलालगढ़) ने पहला स्थान और जुगनी कुमारी (भवानीपुर) ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
फुटबॉल और कबड्डी में रोमांचक मुकाबले:
अंडर 16 फुटबॉल फाइनल में धमदाहा ने बी कोठी को 3-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। इसके अलावा, अंडर 16 कबड्डी में बालक वर्ग में श्रीनगर और के नगर तथा बालिका वर्ग में के नगर और बनमनखी की टीमों ने फाइनल में प्रवेश किया। अंडर 14 आयु वर्ग में धमदाहा ने डगरूआ को पराजित कर खिताब जीता।
एथलेटिक्स और अन्य खेल:
एथलेटिक्स अंडर 16 बालक वर्ग में 800 मीटर दौड़ में छबीला कुमार (पूर्णिया पूर्व) ने पहला स्थान प्राप्त किया, लंबी कूद में ऋतिक रोशन (रूपौली) ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया। क्रिकेट बॉल थ्रो में सौरभ कुमार (रूपौली) ने प्रथम, और 100 मीटर फर्राटा दौड़ में मुबारक (अमौर) ने शीर्ष स्थान हासिल किया।
अंडर 16 बालिका वर्ग में निशा कुमारी (धमदाहा) ने 800 मीटर दौड़, भूमिका कुमारी (पूर्णिया पूर्व) ने लंबी कूद और निक्की कुमारी (बनमनखी) ने 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
समापन और फाइनल:
वॉलीबॉल का क्वार्टरफाइनल जिला स्कूल पूर्णिया में खेला गया। सभी खेलों के फाइनल 14 अगस्त 2025 को आयोजित होंगे। जिला खेल पदाधिकारी सुश्री डेज़ी रानी ने बताया कि छात्रों के रहने और खेलने की सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से सुनिश्चित की गई हैं। समापन समारोह खेल भवन सह व्यायामशाला पूर्णिया में आयोजित किया जाएगा।