बायसी और अमौर में स्कूली बच्चों को दी गई वज्रपात और डूबने से बचाव की जानकारी
जिला प्रशासन द्वारा आपदा से बचाव को लेकर जिले भर में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन शाखा पूर्णिया के प्रभारी पदाधिकारी समेत सभी संबंधित अधिकारियों को इस दिशा में सतत रूप से कार्य करने का निर्देश दिया है।
इसी क्रम में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में आज SDRF और आपदा मित्रों की टीम द्वारा बायसी अंचल के उच्च विद्यालय बायसी तथा अमौर अंचल के मध्य विद्यालय अमौर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इन कार्यक्रमों में स्कूली बच्चों को वज्रपात (आकाशीय बिजली) तथा डूबने जैसी घटनाओं से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों को बताया गया कि वज्रपात की स्थिति में खुले स्थानों, पेड़ों और जलाशयों से दूर रहना चाहिए। वहीं, बाढ़ या जलजमाव के समय सुरक्षित स्थानों की पहचान और त्वरित निकासी की प्रक्रिया की भी जानकारी दी गई। SDRF के विशेषज्ञों ने बच्चों को आपातकालीन स्थिति में अपनाए जाने वाले प्राथमिक उपायों का प्रदर्शन भी किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि मानसून के दौरान संभावित आपदाओं को लेकर जनता को जागरूक करना प्रशासन की प्राथमिकता है, ताकि जान-माल की क्षति को न्यूनतम किया जा सके।