पूर्णिया
विद्या विहार करियर प्लस पूर्णिया ने रविवार को अपने मुख्य केंद्र में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर VVCP-SAT 2025 की आधिकारिक घोषणा की। यह परीक्षा देशभर के मेधावी छात्रों को चुनकर उन्हें ‘रैंकर्स 24’ के रूप में विशेष प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित की जाएगी।
दो चरणों में होगा आयोजन
VVCP-SAT 2025 का आयोजन दो चरणों में होगा — पहला चरण 12 अक्टूबर और दूसरा 19 अक्टूबर को। इसमें कक्षा 8, 9 और 10 के वे छात्र शामिल हो सकेंगे, जो भविष्य में JEE, NEET, CUET और Olympiad जैसी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता पाना चाहते हैं।
यह केवल एक टेस्ट नहीं, बल्कि एक मिशन है — भारत के सर्वश्रेष्ठ 24 होनहार छात्रों को तैयार करने का: निदेशक
———-
संस्थान के निदेशक प्रशांत शंकर ने कहा, “यह केवल एक टेस्ट नहीं, बल्कि एक मिशन है — भारत के सर्वश्रेष्ठ 24 होनहार छात्रों को तैयार करने का।” चयनित छात्रों को व्यक्तिगत गाइडेंस, उन्नत अध्ययन सामग्री और लगातार मूल्यांकन की सुविधा मिलेगी। देश के शीर्ष 10 करियर काउंसलर्स में शामिल विकाश कुमार ने कहा, “‘रैंकर्स 24’ उन छात्रों के लिए पहला कदम है, जो अपने करियर की ऊंचाइयों तक पहुंचना चाहते हैं।”
दो घंटे की होगी परीक्षा अवधि
परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी, जिसमें भौतिकी, रसायन, गणित, जीव विज्ञान और मानसिक योग्यता से 15-15 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्नपत्र छात्रों की तर्कशक्ति, विषय की समझ और अवधारणाओं की गहराई परखने के लिए तैयार किया गया है।
संस्थान ने ऑनलाइन पंजीकरण हेतु जारी किया, ई मेल
इस पूरी प्रक्रिया में भागीदारी के लिये इच्छुक छात्र www.thecareerplus.com पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं या QR कोड स्कैन कर आवेदन कर सकते हैं।संस्थान द्वारा बताया गया कि छात्रों कों पंजीकरण के साथ फ्री स्कॉलरशिप का लाभ भी मिलेगा। वही अधिक जानकारी के लिए टोल-फ्री नंबर +91-8448440887 या 9334469652 जारी किये गये है जिसपर छात्र पर
संपर्क कर सकतें है! इसके साथ ही संस्थान ने सीधे संस्थान पहुचजने वाले इक्छुक छात्रों के लिये अपना पता
विद्या विहार करियर प्लस, रविकांत कॉम्प्लेक्स, आईडीबीआई बैंक के ऊपर, एनएच-31, पूर्णिया, जारी किया है