विकास योजनाओं व आगामी कार्यक्रमों की तैयारियों पर दिए दिशा-निर्देश
पूर्णिया
जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को महानंदा सभागार में संबंधित अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और आगामी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के सफल आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में सरकार द्वारा विकास एवं जनहित के लिए निर्धारित योजनाओं और आयोजनों को समयबद्ध एवं प्रभावी तरीके से संपन्न कराना प्राथमिकता है। इसके लिए सभी विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय और पूर्व तैयारी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए।
आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा
बैठक में बताया गया कि आगामी दिनों में जिले में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित होंगे—
10 अगस्त 2025 — सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की बढ़ी हुई राशि का सीधा अंतरण (डीबीटी) माननीय मुख्यमंत्री द्वारा लाभार्थियों के खाते में।
11 अगस्त 2025 — जिला स्तरीय मसाला खेल कार्यक्रम तथा जिला उर्दू भाषा कोषांग द्वारा एक दिवसीय मुशायरा।
12 अगस्त 2025 — माननीय मुख्यमंत्री का विद्युत उपभोक्ता जन संवाद कार्यक्रम।
16 से 20 अगस्त 2025 — राजस्व महाअभियान का आयोजन।
इसके अलावा, मतदाता सूची प्रारूप प्रकाशन के बाद प्राप्त दावे-आपत्तियों के त्वरित और त्रुटिरहित निष्पादन तथा पूर्णिया हवाई अड्डे के निर्माण कार्य की प्रगति पर भी गहन समीक्षा की गई।
निर्देश और सहभागिता
जिलाधिकारी ने सभी विभागीय पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि इन योजनाओं और कार्यक्रमों के आयोजन में किसी प्रकार की कमी न रहे। पूर्व तैयारी, आपसी सहयोग और तय समयसीमा के पालन पर विशेष जोर दिया गया।
बैठक में जिले के वरीय एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे, जबकि प्रखंड और अनुमंडल स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक से जुड़े।