एसपी ने वास्तविक मालिकों को लौटाए 36 मोबाइल, 6.35 लाख के उपकरण हुए सुपुर्द
पूर्णिया
रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर पूर्णिया पुलिस ने लोगों के चेहरों पर खुशी लौटा दी। “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत बरामद 36 खोए हुए मोबाइल फोन शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक महोदया ने उनके वास्तविक मालिकों को सुपुर्द किए। जैसे ही लोगों को अपने मोबाइल वापस मिले, उनके चेहरे पर संतोष और उल्लास की चमक साफ़ दिखाई दे रही थी।
पुलिस मुख्यालय, पटना से मिले निर्देशों के आलोक में एसपी के आदेश पर तकनीकी शाखा ने विशेष अभियान चलाया। इस दौरान जिले के विभिन्न थानों में दर्ज सनहा के आधार पर 36 मोबाइल बरामद हुए, जिनकी अनुमानित कीमत करीब ₹6,35,000 है।
तकनीकी टीम की अहम भूमिका
मोबाइल बरामदगी में तकनीकी शाखा की टीम ने आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर लोकेशन और डिवाइस डिटेल्स ट्रैक कीं। टीम में प्रभारी पु०नि० संजीत कुमार, पी०टी०सि०/10 प्रशांत श्रीवास्तव, सि0/319 सोनु पासवान, सि0/786 चंदन कुमार, सि0/26 शाश्वत रंजन, सि0/621 मिथुन कुमार और सि0/1151 अमित कुमार राय शामिल रहे।
जन विश्वास को मजबूत करती पहल
इस पहल से न केवल खोए हुए उपकरण मालिकों तक पहुंचे, बल्कि पुलिस पर आम जनता का भरोसा भी और गहरा हुआ। “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत पूर्णिया पुलिस आगे भी ऐसे प्रयास जारी रखेगी, ताकि तकनीकी अपराध और चोरी की घटनाओं में कमी लाई जा सके और लोगों को शीघ्र राहत मिल सके।