शाहनवाज आलम, शकील अहमद और कुणाल चौधरी ने की कार्यकर्ताओं से व्यापक संवाद
पूर्णिया
आगामी विधानसभा चुनाव 2025 की रणनीति को धार देने के उद्देश्य से गुरुवार की संध्या गोकुल कृष्ण आश्रम, पूर्णिया में कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने की। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार विधानसभा स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य कुणाल चौधरी, बिहार कांग्रेस प्रभारी शाहनवाज आलम और विधायक दल के नेता शकील अहमद उपस्थित रहे।
बैठक की शुरुआत जिले की सीमा पर रौतारा टोल टैक्स पर स्वागत-अभिनंदन से हुई, जहां कांग्रेस नेता जितेंद्र यादव के नेतृत्व में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने तीनों शीर्ष नेताओं को फूलमालाएं और बुके देकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद नेता दल गाजे-बाजे के साथ पार्टी कार्यालय पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं में उत्साह चरम पर रहा।
नेतृत्व के उद्बोधन में दिखा चुनावी विजन
बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव कुणाल चौधरी ने कहा, “अब समय आ गया है कि हम सभी अपना दायित्व समझें और कांग्रेस की विचारधारा को हर घर तक पहुंचाएं। इस बार माहौल हमारे पक्ष में है, बिहार में महागठबंधन की सरकार बननी तय है।”
जनता डबल इंजन नहीं, “डबल इंसान” सरकार से उब चुकी है : शाहनवाज आलम
बिहार कांग्रेस प्रभारी शाहनवाज आलम ने कहा कि जनता डबल इंजन नहीं, “डबल इंसान” सरकार से उब चुकी है। उन्होंने कहा, “लोगों का समर्थन हमें मजबूती दे रहा है और यह साफ संकेत है कि परिवर्तन की लहर चल पड़ी है।”
जनता का भरोसा जीतने का यही समय है: शकील अहमद
कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद ने कार्यकर्ताओं को सावधान करते हुए कहा कि विरोधी दल संगठन को तोड़ने की साजिश कर सकते हैं। उन्होंने कहा, “हमें एकजुट रहकर तन, मन, धन से चुनावी तैयारी में जुट जाना होगा। जनता का भरोसा जीतने का यही समय है।”
युवाओं और वरिष्ठों को मिला समान महत्व
बैठक में जिला के सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्षों, युवा एवं वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ सक्रिय कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस दौरान कांग्रेस नेता शेख सद्दाम सहित तमाम युवा नेताओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही, जिन्होंने क्षेत्रीय संगठन को नई गति देने का संकल्प दोहराया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री जलील मस्तान, कसबा विधायक अफाक आलम, जितेंद्र यादव, डॉ. इरशाद खान, निसार अहमद, रंजन सिंह, नीरज सिंह उर्फ छोटू सिंह, जयवर्धन सिंह, जवाहर किशोर उर्फ रिंकू यादव, दिवाकर यादव, मो. दानिश, शबाब अनवर, इंदु सिंहा, शाहिद हुसैन, अफरोज खान, मनीष सिंह, करण यादव, अभिजीत उर्फ निप्पू पासवान, अजमेर करीम, प्रदीप जायसवाल, कृष्ण कुमार पासवान, मनोज साह, बहादुर यादव, दिलीप चौधरी, दशरथ यादव, विवेका यादव, दिलीप यादव, गुलाब हुसैन और गणेश ठाकुर समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अररिया में होगा अगला चरण, सीमावर्ती क्षेत्रों तक बढ़ी सक्रियता
बैठक से पूर्व गुरुवार की सुबह सर्किट हाउस में जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव के नेतृत्व में नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय सचिव कुणाल चौधरी से शिष्टाचार भेंट की और उन्हें अररिया सीमा तक विदाई दी। इस मौके पर बिजेंद्र यादव ने कहा कि, “पार्टी नेतृत्व का लगातार मार्गदर्शन हम सबमें नई ऊर्जा भरता है। हम सभी कार्यकर्ता पूरी प्रतिबद्धता के साथ संगठन के लिए कार्य कर रहे हैं।”