पूर्णिया में डीएलएमसी बैठक में उठे मामलों पर हुई कार्रवाई, अनुग्रह अनुदान प्रक्रिया को गति देने का प्रयास
पूर्णिया
जिला पदाधिकारी के आदेश के आलोक में बुधवार को राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (जीएमसीएच), पूर्णिया के सभागार में पोस्टमार्टम मिलान दिवस का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का उद्देश्य आपदा से संबंधित मामलों में लंबित पोस्टमार्टम रिपोर्टों के शीघ्र निष्पादन को सुनिश्चित करना था, जिससे पीड़ित परिजनों को अनुग्रह अनुदान की प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब न हो।
इस आयोजन में प्राचार्य, राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, पूर्णिया, पोस्टमार्टम विभागाध्यक्ष, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, डीएसपी साइबर क्राइम और संबंधित थाना के थानाध्यक्षों ने भाग लिया।
मामलों की सूची बैठक में की गयी प्रस्तुत,
मिलान दिवस के दौरान उन मामलों की सूची प्रस्तुत की गई, जिनमें पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी तक लंबित थीं। यह सूची संबंधित थानाध्यक्षों द्वारा तैयार कर बैठक में प्रस्तुत की गई थी। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने प्राथमिकता के आधार पर सभी लंबित रिपोर्टों के निष्पादन पर सहमति जताई। इस क्रम में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा संबंधित थानाध्यक्षों को लंबित रिपोर्टों की सूची सौंपी गई और तय समयसीमा में उन्हें उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू की गई।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था,प्रक्रिया कों समयबद्ध बनाना
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अनुग्रह अनुदान की प्रक्रिया को समयबद्ध बनाना था, ताकि मृतक के आश्रितों को सरकारी सहायता में अनावश्यक विलंब न हो। सभी लंबित मामलों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट संबंधित थानों को सौंप दी गई है, जिससे भविष्य में प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और गति सुनिश्चित की जा सकेगी।