विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कांग्रेस कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक, संगठन को सशक्त बनाने पर दिया गया जोर
पूर्णिया
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने पूर्णिया में संगठनात्मक तैयारियों की धार तेज कर दी है। इसी क्रम में बुधवार की संध्या गोकुल कृष्ण आश्रम स्थित कांग्रेस कार्यालय में एक अहम बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक में एआईसीसी स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य व पूर्व विधायक कुणाल चौधरी और बिहार कांग्रेस प्रभारी शाहनवाज आलम ने शिरकत की। दोनों नेताओं का जिले में भव्य स्वागत किया गया।
फूल-मालाओं से हुआ जोरदार स्वागत
पूर्णिया आगमन पर जिला कांग्रेस नेता जितेंद्र यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रौतारा टोल प्लाजा पर कुणाल चौधरी और शाहनवाज आलम का फूल-मालाओं, बुके और नारों के साथ जोशीला स्वागत किया। समर्थकों ने ‘कांग्रेस जिंदाबाद’ के नारों के बीच नेताओं को भव्य जुलूस के साथ कांग्रेस कार्यालय तक पहुंचाया।
चुनावी बैठक में रखी गई जीत की रणनीति
कांग्रेस जिला अध्यक्ष बिजेंद्र यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति, संगठन की मजबूती, सदस्यता अभियान तथा पार्टी की विचारधारा को घर-घर पहुंचाने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस मौके पर जितेंद्र यादव ने मंच पर उपस्थित सभी प्रमुख नेताओं का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अभी से ही जन-जन तक अपनी बात पहुंचाने की दिशा में सक्रिय हो जाना चाहिए।
नेताओं का संदेश – “जनता के बीच जाएं, विश्वास जीतें”
बैठक में बोलते हुए कुणाल चौधरी और शाहनवाज आलम ने कहा कि बिहार में कांग्रेस को मजबूत करने का समय आ गया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे संगठन की शक्ति को पहचानें और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में कोई कसर न छोड़ें।
कुणाल चौधरी ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा – “यह चुनाव हमारे संगठन की शक्ति और एकजुटता की परीक्षा है। हम अगर जमीन से जुड़े रहेंगे तो जनता का समर्थन जरूर मिलेगा।”
नेताओं की मजबूत मौजूदगी से बढ़ा उत्साह
इस बैठक में विधायक दल के नेता शकील अहमद, कसबा विधायक अफाक आलम, पूर्व मंत्री जलाल मस्तान, निसार अहमद, प्रदीप जायसवाल (वार्ड पार्षद), कृष्ण कुमार पासवान, अभिजीत कुमार उर्फ निप्पू पासवान, गुलाब हुसैन, मनोज साह (पार्षद प्रतिनिधि), बहादुर यादव, दिलीप चौधरी, दशरथ यादव, विवेका यादव, गणेश ठाकुर, दिलीप यादव सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।