एसडीओ अनुपम की अध्यक्षता में अनुमंडल कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक
धमदाहा (पूर्णिया)
आगामी स्वतंत्रता दिवस को लेकर धमदाहा अनुमंडल कार्यालय के सभागार में मंगलवार को एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) अनुपम ने की। बैठक में स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्य और अनुशासित रूप से मनाए जाने की विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओ ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को उनकी-उनकी सुनिश्चित जिम्मेदारियों की जानकारी देते हुए उसे समयबद्ध तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया।
भव्य कार्यक्रम कों लेकर हुईं चर्चा, बनी रणनीति
बैठक में मुख्य कार्यक्रम स्थल पर ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी, परेड की व्यवस्था, तथा विभिन्न विभागों द्वारा झांकियों की प्रस्तुति पर चर्चा की गई। साथ ही नगर क्षेत्र की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और चिकित्सा सुविधा की भी समीक्षा की गई।
बैठक में रहे उपस्थित
इस अवसर पर डीसीएलआर मोहित आनंद, पीजीआरओ कुमारी ज्योति, बीडीओ प्रकाश कुमार, रजिस्टर मो. सोहल, प्रखंड प्रमुख केंदुला देवी, मनरेगा पीओ नीरज कुमार, सीओ कुमार रविन्द्र, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी दिव्या मिश्रा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शंभू जायसवाल, राजद नेता संदीप यादव सहित कई जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।