भाजपा जिलामंत्री ने कहा – डबल इंजन की सरकार दोगुनी रफ्तार से कर रही है काम

पूर्णिया
भाजपा की संगठन सशक्तिकरण यात्रा के तहत भाजपा जिलामंत्री श्रीमती नूतन गुप्ता ने शनिवार को सदर विधानसभा अंतर्गत पूर्णिया पूर्व प्रखंड के चांदीवाड़ी गांव में ‘स्वाभिमान सभा’ को संबोधित किया। सभा का आयोजन भाजपा कार्यकर्ता प्रमोद भगत के आवास पर किया गया, जहां भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों, महिलाओं एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सभा में पहुंचने पर भाजपा महिला कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय महिलाओं ने जिलामंत्री श्रीमती नूतन गुप्ता का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इसके बाद सभा में उपस्थित लोगों ने “मोदी-मोदी”, “नीतीश कुमार जिंदाबाद” और “नूतन गुप्ता जिंदाबाद” के नारों से माहौल को जीवंत कर दिया।
यह यात्रा एनडीए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के संकल्प के साथ शुरू हुई है : नूतन गुप्ता
सभा को संबोधित करते हुए नूतन गुप्ता ने कहा कि यह यात्रा पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने और एनडीए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के संकल्प के साथ शुरू हुई है। उन्होंने जोर देकर कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में डबल इंजन की सरकार दोगुनी रफ्तार से गरीब, किसान, मजदूर, महिलाओं और बुजुर्गों के कल्याण के लिए काम कर रही है।
श्रीमती गुप्ता ने हालिया जनहितकारी निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत रसोइयों, रात्रि प्रहरियों और शारीरिक शिक्षा व स्वास्थ्य अनुदेशकों (पीटी शिक्षक) के मानदेय को दोगुना करने की घोषणा कर ऐतिहासिक कदम उठाया है। इससे पहले आशा कार्यकर्ताओं को मिलने वाली राशि में भी तीन गुना तक की वृद्धि कर सरकार ने उनकी वर्षों पुरानी मांगों को पूरा किया है।
उन्होंने बताया कि वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशनधारकों को अब ₹400 के बजाय ₹1100 की मासिक पेंशन दी जा रही है। सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली नि:शुल्क दी जा रही है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी कर करोड़ों किसानों को राहत दी है।
भाजपा जिलामंत्री ने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार द्वारा लगातार गरीबों, मजदूरों और किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने बताया कि उन्होंने स्वयं कई बार पटना और दिल्ली जाकर सरकार और पार्टी नेतृत्व के समक्ष इन मुद्दों को रखा है।
उन्होंने कहा कि शहर से लेकर गांव तक हर क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ता जनता के बीच सरकार की नीतियों को लेकर जा रहे हैं, जिससे लोगों का सरकार और संगठन के प्रति विश्वास लगातार बढ़ रहा है।
सभा मियाउ रहे उपस्थित
सभा में प्रमुख रूप से अखिलेश कुमार, अमित कुमार, अमरजीत कुमार, सरवन कुमार समेत कई स्थानीय कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

