महापौर विभा कुमारी ने कहा – “ऐसे आयोजन महिलाओं को आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाते हैं”
पूर्णिया
महापौर विभा कुमारी ने कहा है कि “सावन के इस पावन अवसर पर आयोजित उमंग सावन मेला नारी सशक्तिकरण की मिसाल है। ऐसे आयोजनों से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा मिलती है। शनिवार कों महापौर गुलाबबाग स्थित पाट व्यवसायी भवन में माहेश्वरी महिला मंडल गुलाबबाग द्वारा आयोजित उमंग सावन मेला के उद्घाटन समारोह में बतौर अतिथि शामिल हुईं थीं।
यह मेला नहीं एक मंच है जहां महिलाएं अपनी पहचान बना रही हैं और नई पीढ़ी को भी संस्कृति से जोड़ रही हैं: महापौर
महापौर ने कहा कि “इस आयोजन में आकर मुझे अत्यंत खुशी हो रही है। आपकी रचनात्मकता, संस्कृति के प्रति लगाव और सामाजिक सहभागिता काबिल-ए-तारीफ है। मारवाड़ी समाज की सबसे बड़ी विशेषता यही है कि यह जहां भी होता है, अपनी परंपरा से जुड़ा रहता है। आज जब लोग अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे हैं, ऐसे में आपका अपनी जड़ों से जुड़ाव अनुकरणीय है।”
उन्होंने मेले में लगे हस्तनिर्मित राखी, गहनों, परिधानों, गिफ्ट हैंपर और स्वादिष्ट व्यंजनों के काउंटरों का अवलोकन किया और महिलाओं की कला व कौशल की खुले दिल से सराहना की। महापौर ने कहा कि “यह मेला सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि एक मंच है – जहां महिलाएं अपनी पहचान बना रही हैं और नई पीढ़ी को भी संस्कृति से जोड़ रही हैं।”
कार्यक्रम में रहे उपस्थित
कार्यक्रम में उप महापौर पल्लवी गुप्ता, महिला मंडल अध्यक्ष प्रभा सारडा, सचिव मधु बजाज समेत बड़ी संख्या में महिलाएं व बच्चियां मौजूद रहीं। अंत में महापौर ने सभी को सावन की शुभकामनाएं दीं और इस प्रकार के आयोजनों को समाज के लिए जरूरी बताया।