
मधुबनी थाना पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, अग्रिम पूछताछ जारी
पूर्णिया
गुड्डू मियाँ हत्याकांड में गवाही देने वाले गवाह पर गोली चलाने के मामले में मधुबनी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना 1 अगस्त को घटी थी, जिसमें जानलेवा हमला किया गया था । घटना स्थल से पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया था, इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों में राहुल सिन्हा (पिता–राजेश कुमार सिन्हा, निवासी–राजेन्द्र नगर, वार्ड संख्या–02) और सोनू यादव उर्फ आशीष कुमार (पिता–विजय यादव, निवासी–काली प्रसाद यादव टोला), दोनों थाना मधुबनी, जिला पूर्णिया शामिल है।
घटनास्थल से पुलिस को एक खोखा भी बरामद हुआ है, जिससे मामले में प्रयुक्त हथियार की पुष्टि हो सकेगी। पुलिस इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सभी पहलुओं की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं यह हमला गवाही से रोकने के उद्देश्य से तो नहीं किया गया।
मधुबनी थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपियों से सघन पूछताछ की जा रही है और तकनीकी साक्ष्यों के साथ साक्षात्कार के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं इस हमले के पीछे कोई संगठित आपराधिक गिरोह तो नहीं है।