पूर्णिया
किडजी जॉनी किड्स और माउंट लिटेरा जी स्कुल में आज फ्रेंडशिप डे का आयोजन बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे विद्यार्थियों ने एक-दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड बांधकर मित्रता का उत्सव मनाया और दोस्ती की भावना को आत्मसात किया।
विद्यालय परिसर पूरे दिन बच्चों की हंसी, उल्लास और आपसी सौहार्द से गूंजता रहा। विद्यार्थियों ने एक-दूसरे को उपहार और शुभकामनाएं दीं तथा कई रचनात्मक गतिविधियों में भाग लिया। कुछ बच्चों ने दोस्ती पर कविता पाठ किया तो कुछ ने ग्रुप एक्टिविटी व चित्रकला के ज़रिए मित्रता की सुंदर परिभाषा दी।
बच्चों में आपसी सहयोग, स्नेह का दिखा भाव
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों के बीच आपसी सहयोग, स्नेह और सकारात्मक सामाजिक संबंधों को प्रोत्साहित करना था। विद्यालय प्रशासन ने इस तरह के आयोजनों को बाल विकास के लिए अत्यंत आवश्यक बताया।
मित्रता न केवल बचपन की सबसे सुंदर भावना है, बल्कि जीवन भर साथ चलने वाला मूल्य भी है। त्रिदीप दास
विद्यालय के निदेशक श्री त्रिदीप कुमार दास ने इस अवसर पर कहा, “मित्रता न केवल बचपन की सबसे सुंदर भावना है, बल्कि जीवन भर साथ चलने वाला मूल्य भी है।”
वहीं, विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अमरीन खान ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, “सच्चा मित्र वह होता है जो हर परिस्थिति में साथ दे। हमें ऐसी मित्रता को संजो कर रखना चाहिए।”
विद्यालय परिवार ने सभी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य एवं स्थायी मित्रता की शुभकामनाएं दी हैं।
मुख्य आकर्षण:
- फ्रेंडशिप बैंड एक्सचेंज
- ग्रुप एक्टिविटीज़ व गेम्स
- दोस्ती पर कविता पाठ व ड्रॉइंग
- शिक्षकों द्वारा प्रेरक वक्तव्य