धमदाहा व के नगर क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति होगी सुदृढ़, प्रबंध निदेशक ने दिया एक सप्ताह में कार्रवाई का भरोसा
पूर्णिया
पूर्णिया जिले, विशेषकर धमदाहा विधानसभा अंतर्गत धमदाहा एवं के नगर प्रखंडों में लंबे समय से जारी विद्युत संकट को लेकर बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने गंभीर पहल की है। मंत्री लेशी सिंह ने विगत दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव से मुलाकात कर जिले की जर्जर बिजली आपूर्ति व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए जन समस्याओं की जानकारी दी थी।
मुख्यमंत्री ने दिया त्वरित कार्रवाई का निर्देश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मामले की गंभीरता को समझते हुए ऊर्जा विभाग को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। इसी क्रम में शुक्रवार को नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (NBPDCL) के प्रबंध निदेशक राहुल कुमार ने ऊर्जा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पूर्णिया पहुंचकर बिजली आपूर्ति की समीक्षा की और मंत्री लेशी सिंह से पूर्णिया परिसदन में मुलाकात की।
बिजली आपूर्ति व्यवस्था पर गहन समीक्षा
बैठक के दौरान जिले की वर्तमान बिजली आपूर्ति व्यवस्था पर गहन समीक्षा हुई। विशेष रूप से धमदाहा विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में जर्जर तार, बार-बार वोल्टेज गिरना, ट्रांसफॉर्मर की कमी और पुराने पोल की स्थिति पर चर्चा हुई। मंत्री लेशी सिंह ने अधिकारियों को अवगत कराया कि इन तकनीकी खामियों के चलते आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रबंध निदेशक राहुल कुमार ने किया आश्वस्त
प्रबंध निदेशक राहुल कुमार ने मंत्री श्रीमती लेशी सिंह को आश्वस्त किया कि एक सप्ताह के भीतर जर्जर तारों को बदलने, आवश्यक स्थानों पर अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर और पोल लगाने की दिशा में कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता और गति सुनिश्चित की जाएगी ताकि स्थायी समाधान निकल सके।
मंत्री लेशी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति जताया आभार
मंत्री लेशी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस विषय को प्राथमिकता देना उनकी जनहित के प्रति प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता का प्रतीक है। साथ ही ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव की तत्परता के लिए भी उन्होंने धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा, “मेरी प्राथमिकता है कि पूर्णिया जिले के प्रत्येक घर में सुगम और स्थायी रूप से बिजली पहुंचे। मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री की पहल से मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में पूर्णिया में बिजली संकट का स्थायी समाधान मिलेगा।”
जिलेवासियों में आशा की नई किरण जगी
इस समीक्षा बैठक और उच्चस्तरीय पहल से जिलेवासियों में आशा की नई किरण जगी है कि अब उन्हें बिजली की अनियमितता और कम वोल्टेज जैसी समस्याओं से शीघ्र ही मुक्ति मिलेगी। विशेषकर धमदाहा और के नगर क्षेत्र के ग्रामीण अब जल्द स्थिर विद्युत आपूर्ति की उम्मीद कर रहे हैं।