पूर्णिया
गुड्डू मियां हत्याकांड के गवाह हसन राजा पर शुक्रवार को मधुबनी थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी यादव टोला स्थित गुड्डू पोखर के पास अपराधियों ने दिनदहाड़े फायरिंग कर दी। हालांकि, युवक बाल-बाल बच गया। घटना के वक्त हसन राजा बाजार से कपड़ा खरीदकर लौट रहे थे, तभी स्कॉर्पियो और बाइक सवार करीब आधा दर्जन अपराधियों ने पीछा कर फायरिंग की।
पीड़ित के मामा मोहम्मद आवेश के अनुसार, आरोपियों में छोटू यादव, राहुल सिन्हा, कुणाल झा और सोनू शामिल थे। उन्होंने यह आरोप लगाया की गोली मुख्य आरोपी राहुल सिन्हा ने चलाई। इस दौरान हसन राजा ने किसी तरह भागकर जान बचाई और पुलिस को सूचना दी।
मामले की जानकारी मिलते ही प्रभारी सदर एसडीपीओ सह ट्रैफिक डीएसपी कौशल किशोर कमल, मधुबनी थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा। घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने राहुल सिन्हा और सोनू को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।