धान अधिप्राप्ति में करोड़ों का गबन: बैराटी बरिअरवा पैक्स अध्यक्ष सरफराज अहमद जेल भेजे गए, कई अन्य पैक्स भी जांच के घेरे में
बगहा (पश्चिम चंपारण), खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत धान अधिप्राप्ति में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का मामला सामने आया है। बगहा-2 प्रखंड अंतर्गत बैराटी बरिअरवा पैक्स अध्यक्ष सरफराज अहमद को 71,69,100 रुपये के धान गबन के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जिला प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अन्य दोषियों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा द्वारा 16 जून 2025 को की गई जांच में खुलासा हुआ कि बैराटी बरिअरवा पैक्स द्वारा कुल 6495 क्विंटल धान की खरीद की गई थी, जिसमें से मात्र 3378 क्विंटल धान ही मिल को भेजा गया। शेष 3177 क्विंटल धान गोदाम में होना चाहिए था, जो जांच के समय गायब पाया गया। इस संबंध में वरीय सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, बगहा-2 द्वारा चिउटाहा थाना में पैक्स अध्यक्ष सरफराज अहमद और प्रबंधक दानिश अहमद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई, जिसके बाद सरफराज अहमद की गिरफ्तारी हुई।
इससे पहले भी मझौलिया प्रखंड के रतनमाला पैक्स तथा मैनाटांड़ प्रखंड के बरवा पैक्स में धान अधिप्राप्ति में गड़बड़ी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है। इन मामलों में भी अध्यक्ष एवं प्रबंधकों के विरुद्ध स्थानीय पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है।
इधर, सीएमआर (चावल मिल रिटर्न) की आपूर्ति में लापरवाही बरतने वाले पैक्सों पर भी कार्रवाई की तैयारी है। जिला पदाधिकारी ने इस दिशा में सख्त रुख अपनाते हुए जिला सहकारिता पदाधिकारी को शोकॉज जारी कर उनकी वेतन निकासी पर रोक लगा दी है। साथ ही, संबंधित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों की भूमिका की जांच कर विधिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
यह मामला न केवल प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करता है बल्कि यह भी दर्शाता है कि धान अधिप्राप्ति के नाम पर कैसे करोड़ों की सरकारी राशि का दुरुपयोग हो रहा है। अब देखना है कि प्रशासन अन्य दोषियों तक कितनी तेजी से पहुंच पाता है।