स्थानीय लोगों ने वर्षो से वर्षों से प्रतीक्षित इस सड़क निर्माण के शिलान्यास के लिए विधायक का आभार जताया
पूर्णिया
पूर्णिया विधानसभा अंतर्गत वार्ड संख्या 37 गुलाबबाग स्थित शनि मंदिर टोला, आईना महल में गुरुवार कों विधायक निधि से बनने वाली पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया गया। यह सड़क सुरज पासवान के घर से बिनोद उरांव के घर तक बनेगी। कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक विजय खेमका ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों के साथ संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर मौजूद स्थानीय लोगों ने विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया और वर्षों से प्रतीक्षित इस सड़क निर्माण के लिए आभार जताया। क्षेत्रवासियों ने इसे क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया, जो आवागमन को आसान बनाएगा और जीवन की गुणवत्ता को बेहतर करेगा।
वार्ड पार्षद बूथ अध्यक्ष एवं स्थानीय नागरिक रहे उपस्थित
कार्यक्रम में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अजय मांझी, बूथ अध्यक्ष सुजीत कुमार, अर्जुन पासवान, पवन सहनी, मंटू राय, चंदन पासवान, कन्हैया चौधरी, धीरज सिंह, जय किशन साह, मुकेश मिश्रा, प्रमोद केशरी, मुन्ना ठाकुर, संतोष राय, डोमल दास समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
गुलाबबाग में यह नई सड़क स्थानीय नागरिकों के लिए बड़ी सहूलियत लेकर आएगी : विधायक विजय खेमका
“एनडीए सरकार के नेतृत्व में पूर्णिया में चौमुखी विकास हो रहा है। शहर की गलियों से लेकर मुख्य सड़कों तक सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। हर घर तक बिजली, स्वच्छ पेयजल, शिक्षा और स्वास्थ्य की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। गुलाबबाग में यह नई सड़क स्थानीय नागरिकों के लिए बड़ी सहूलियत लेकर आएगी। इसके अलावा वार्ड-38 में तिवारी कोल्ड स्टोर से काली घाट एनएच-31 तक और वार्ड-24 में भट्टा उरांव के घर से बिस्कुट फैक्ट्री तक नई सड़कों का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। एनडीए सरकार हर वर्ग और क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।”