बायसी विधानसभा में शिष्टाचार मुलाकात और जनसंपर्क अभियान तेज, सिमलबाड़ी में जर्जर सड़क और नदी कटाव पर जताई चिंता
बायसी (पूर्णिया),
बायसी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रह चुके निसार अहमद इन दिनों जनसंपर्क अभियान पर सक्रिय हैं। क्षेत्र भ्रमण के दौरान निसार अहमद ने पत्रकारों से बातचीत में स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस बार वह किसी भी स्थिति में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, चाहे कांग्रेस उन्हें टिकट दे या नहीं।
निसार अहमद ने कहा कि वे पिछले कई दिनों से बायसी क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर रहे हैं और स्थानीय लोगों से शिष्टाचार भेंट कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में लोगों के फोन और संदेश उन्हें मिल रहे हैं, जिनमें उनसे चुनाव लड़ने की अपील की जा रही है।
उन्होंने कहा, “मैं दिल्ली और पटना में रहकर लगातार अपने संसाधनों से बायसी की जनता की सेवा करता रहा हूं। हजारों जरूरतमंदों की मदद की है, लेकिन कांग्रेस नेतृत्व 2010 से मुझे केवल आश्वासन ही देता आ रहा है। हर बार कहा जाता है कि यह सीट राजद (आरजेडी) की है और अगली बार मुझे मौका मिलेगा। अब इस बार मैं इंतजार नहीं करूंगा। पार्टी टिकट दे या न दे, मैं चुनाव लड़ूंगा।”
निसार अहमद ने दावा किया कि बायसी सीट पर कांग्रेस की स्थिति मजबूत है और अगर यह सीट महागठबंधन के भीतर कांग्रेस को नहीं दी गई तो राजद के लिए इसे निकाल पाना संभव नहीं होगा। उन्होंने कांग्रेस आलाकमान से अपील करते हुए कहा कि सीट बंटवारे में बायसी को कांग्रेस को ही दिया जाए, ताकि यहां के विकास के लिए मजबूत नेतृत्व मिल सके।
अपने क्षेत्रीय दौरे के तहत निसार अहमद सिमलबाड़ी गांव पहुंचे, जहां उन्होंने जर्जर सड़क और नदी कटाव की गंभीर समस्या पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि हर साल सैकड़ों लोगों के घर गंगा या अन्य स्थानीय नदियों की कटाव की चपेट में आकर नष्ट हो जाते हैं, लेकिन अब तक किसी सरकार ने यहां स्थायी समाधान नहीं निकाला।
निसार अहमद ने लोगों से अपील की कि यदि वे उन्हें विधायक बनाते हैं, तो वह क्षेत्र के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे। उन्होंने कहा, “यह क्षेत्र अब और उपेक्षित नहीं रह सकता। लोगों के दर्द को मैंने नजदीक से देखा है और अब उसे मिटाने की जिम्मेदारी उठाने को तैयार हूं।”