डॉक्टरों ने लगाए 40 एंटी वेनम वायल, झाड़-फूंक से बचने की अपील
अमौर (पूर्णिया ):
नितेंद्र पंचायत अंतर्गत बेलगच्छी गांव की आशा कार्यकर्ता रूबी देवी को घर में जलावन निकालते समय जहरीले सांप ने काट लिया। गनीमत रही कि परिवार ने बिना देरी किए उन्हें अमौर रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में उन्हें समय पर एंटी वेनम इंजेक्शन दिया गया, जिससे उनकी जान बच सकी।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एहतेमामूल हक़ ने बताया कि दो दिनों में रूबी देवी को 40 वायल एंटी वेनम के साथ आवश्यक फ्लूड थेरेपी दी गई। अब उनकी स्थिति स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं।
डॉ. हक़ ने लोगों से आग्रह किया कि सांप काटने जैसी स्थिति में किसी भी तरह के झाड़-फूंक या देरी से इलाज न करवाएं। उन्होंने कहा कि यदि मरीज को समय पर चिकित्सीय सहायता मिल जाए, तो जान बचाई जा सकती है। साथ ही, लोगों को जमीन पर सोने से भी परहेज़ करने की सलाह दी।
क्या है एंटी वेनम इंजेक्शन और कैसे करता है काम?
विशेषज्ञों के अनुसार एंटी वेनम इंजेक्शन शरीर में मौजूद ज़हर के अणुओं से बंधकर उनके प्रभाव को निष्क्रिय कर देता है। इससे ज़हर रक्त संचार में फैलने से रुक जाता है और मरीज की स्थिति गंभीर होने से बचाई जा सकती है। यह तकनीक 1890 के दशक से चिकित्सा क्षेत्र में उपयोग की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने आशा कार्यकर्ता की तत्परता और अस्पताल की व्यवस्था की सराहना की। स्वास्थ्य विभाग ने भी घटना के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए ग्रामीण इलाकों में जन-जागरूकता फैलाने की जरूरत पर बल दिया है।