मुख्य व विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति, अभिभावकों का सराहनीय सहयोग
रधनागर स्थित मिल्लिया कॉन्वेंट इंग्लिश स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का सफल एवं भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण का परिचय देते हुए विविध मॉडल्स व प्रोजेक्ट्स का प्रदर्शन किया। विज्ञान के प्रति छात्रों की जिज्ञासा और नवाचार क्षमता ने उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
छात्रों की प्रतिभा का हुआ प्रभावशाली प्रदर्शन
प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा तैयार किए गए पर्यावरण, ऊर्जा, जैव प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य और अंतरिक्ष विषयक मॉडल्स ने सबका ध्यान आकर्षित किया। अभिभावकों ने विद्यालय पहुंचकर बच्चों की मेहनत और कल्पनाशीलता की खुले दिल से सराहना की।
कार्यक्रम की शोभा बने गणमान्य अतिथि
मुख्य अतिथि के रूप में भोलापसवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय, पूर्णिया के प्राचार्य डॉ. डी. के. महतो और विशिष्ट अतिथि के रूप में एम.आई.टी. रामबाग, पूर्णिया के प्राचार्य डॉ. साकिब शकील उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंधन की ओर से दोनों अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
प्राचार्य राग़िब अनवर ने जताया आभार
विद्यालय के प्राचार्य राग़िब अनवर ने कहा –
“अभिभावकों का सहयोग हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण रहा। आपकी सहभागिता ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहन दिया, जिससे उनका आत्मविश्वास और जिज्ञासा और भी बढ़ी। हम सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हैं जिन्होंने इस आयोजन को गरिमा प्रदान की।”
अभिभावकों के नाम विशेष संदेश
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की ओर से जारी संदेश में कहा गया –आपका सहयोग केवल सहभागिता नहीं, बल्कि हमारे बच्चों के लिए एक प्रेरणा स्रोत है। इससे जिज्ञासा, आत्मविश्वास और दृढ़ता जैसे गुणों को विकसित करने की हमारी प्रतिबद्धता और भी सुदृढ़ हुई है।”