एसपी स्वीटी सहरावत ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी, लाखों रुपये की शराब बरामद, दो गिरफ्तार, कई और तस्करों पर जल्द होगी कार्रवाई
पूर्णिया
बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करों की नई-नई तरकीबों पर पूर्णिया पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता पाई है। पूर्णिया के गुलाबबाग इलाके में डाक पार्सल के रूप में अवैध शराब की बड़ी खेप को खपाने की योजना को सदर थाना पुलिस ने नाकाम कर दिया। इस कार्रवाई में सदर थाना की पुलिस एवं कटिहार मोड़ टीओपी पुलिस ने संयुक्त कार्यवाई में लाखों रुपये की कुल 399 कायटून अलग अलग ब्रांड की शराब जब्त की है और दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस आशय की जानकारी पूर्णिया की पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत ने पूर्णिया सदर थाना में आयोजित एक प्रेस वार्ता में दी।
सुचना संकलन के दौरान हुईं कार्यवाई, शराब बरामद
एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल से भारी मात्रा में शराब एक मिनी ट्रक के जरिए लाकर गुलाबबाग के एक गोदाम में खाली की जा रही है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मिनी ट्रक को जब्त किया, जो एक डाक पार्सल के रूप में बना हुआ था। जांच के दौरान ट्रक से 399 कार्टून अलग-अलग ब्रांड की अवैध विदेशी शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत लाखों रुपये आंकी गई है।
दो तस्कर गिरफ्तार, एक बांका और दूसरा गुलाबबाग का निवासी
पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक का नाम भविष्य बताया गया है, जो बांका जिले का रहने वाला है और पहले बंगाल के एक लिकर शॉप में काम करता था। वहीं, दूसरा गिरफ्तार अभियुक्त धर्मबीर, गुलाबबाग का निवासी है, जो शराब तस्करी में लाइनर का काम करता था। दोनों ने पूछताछ में कई अहम जानकारियाँ दी हैं।
नेटवर्क का खुलासा, कई और नाम पुलिस के रडार पर
एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि पूछताछ के क्रम में इस शराब तस्करी नेटवर्क से जुड़े तीन और लोगों के नाम सामने आए हैं, जो सप्लाई और वितरण का कार्य करते हैं। पुलिस इन नामों की पुष्टि कर रही है और शीघ्र ही उनपर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पूर्णिया पुलिस अवैध शराब और नशा के खिलाफ सख्ती से अभियान चला रही है और यह सफलता भी उसी सतत प्रयास का हिस्सा है।गौरतलब है कि तस्कर शराब को छिपाने और ले जाने के लिए अब डाक पार्सल जैसे तरीकों का सहारा ले रहे हैं। परंतु पूर्णिया पुलिस की सतर्कता और खुफिया सूचना संकलन की प्रक्रिया के चलते ऐसे प्रयासों को लगातार विफल किया जा रहा है। एसपी ने कहा कि नशा और अपराध के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।