बाइक लूट का विरोध पड़ा महंगा,अपराधियों ने मारी गोली
पूर्णिया
जिले के कसबा थाना क्षेत्र अंतर्गत खगजना गांव के पास बाइक लूट की कोशिश का विरोध करना एक युवक को भारी पड़ गया। हथियारबंद अपराधियों ने युवक को गोली मार दी और फरार हो गए। गोली युवक की गर्दन में लगी, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल को पहले पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
पूर्णिया से गांव लौटते वक्त घटी वारदात
घटना उस समय घटी जब जावेद आलम (48 वर्ष), पिता मोहम्मद रफीक आलम, अमौर थाना क्षेत्र के हक्का गांव स्थित अपने घर लौट रहे थे। खगजना गांव के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने उन्हें रोककर हथियार दिखाया और उनकी बाइक छीनने की कोशिश की। जावेद के विरोध करने पर अपराधियों ने पहले मारपीट की और फिर गोली मार दी।
गले में लगी गोली, हालत चिंताजनक
गोली सीधी गर्दन में लगने से जावेद गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें पूर्णिया जीएमसीएच पहुंचाया, जहां प्रारंभिक इलाज के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
घायल का मेडिकल स्टोर, ग्रामीणों को भी करते थे इलाज
घायल के जीजा मोहम्मद अशरफ के अनुसार, जावेद आलम हक्का गांव में मेडिकल की दुकान चलाते हैं और ग्रामीणों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा भी देते हैं। घटना के समय वह पूर्णिया स्थित अपने घर से गांव लौट रहे थे।
पुलिस जांच में जुटी, अपराधियों की तलाश जारी
कसबा थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की गई। घायल से पूछताछ की जा रही है और अपराधियों की पहचान कर उन्हें जल्द पकड़ने के प्रयास जारी हैं।