विधायक ने जनहित के विभिन्न मुद्दों को सदन के पटल पर रखा,पीडीएस डीलरों, विकास मित्रों व सांख्यिकी स्वयंसेवकों के हक़ में उठाई आवाज़
पूर्णिया
बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के पांचवें दिन पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका ने अपने क्षेत्र से जुड़े कई जनहितकारी मुद्दों को सदन में प्रभावशाली ढंग से रखा। उन्होंने गैर-सरकारी संकल्प के माध्यम से पूर्णिया एयरपोर्ट का नाम “संत महर्षि मेंहीं परमहंस पूर्णिया एयरपोर्ट” रखने का प्रस्ताव रखा, उन्होंने इस सम्बन्ध में सदन कों यह बताया कि इससे स्थानीय सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय पहचान दिलाई मिलेगी!
पीडीएस दुकानदारों हेतु सरकारी सुविधा की मांग की
विधायक खेमका ने राज्य के दो लाख से अधिक सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) डीलरों को सरकारी सुविधाएं और मानदेय देने की मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया। उन्होंने बताया कि ये डीलर खाद्यान्न वितरण व्यवस्था की रीढ़ हैं और इनके हितों की रक्षा करना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए।इसके साथ ही विधायक ने पूर्णिया सिटी के ऐतिहासिक जगन्नाथ मंदिर को सुविधायुक्त और भव्य बनाने की मांग की, ताकि यह स्थल धार्मिक पर्यटन का एक बड़ा केंद्र बन सके।
शून्यकाल के दौरान उठाए गए मुद्दे:
उन्होंने सेवानिवृत्त महादलित विकास मित्रों को ईपीएफ (EPF) लाभ सहित पेंशन देने की आवश्यकता को प्रमुखता से रखा।
राज्य के लगभग 72,000 सांख्यिकी स्वयंसेवकों की सेवा बहाली की मांग करते हुए पुनः उन्हें रोजगार देने का आग्रह किया।
जेपी आंदोलन में भूमिगत रहे आंदोलनकारियों को स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा देने की पुरज़ोर मांग की।
विकास के प्रति समर्पित प्रतिबद्धता
विधायक विजय खेमका ने कहा कि उन्होंने सत्र के दौरान पूर्णिया और आस-पास के क्षेत्रों की समस्याओं और संभावनाओं को पूरी गंभीरता से उठाया है। संबंधित विभागों के मंत्रियों से उन्हें कई विषयों पर सकारात्मक आश्वासन और कार्यों की स्वीकृति भी प्राप्त हुई है।
उन्होंने कहा – “मेरा सतत प्रयास है कि पूर्णिया शांति, सुरक्षा और विकास के क्षेत्र में लगातार प्रगति करे और इसे विकसित पूर्णिया के रूप में आगे बढ़ाया जाए।”