एसडीएम पार्थो गुप्ता ने दिखाई हरी झंडी, स्वच्छता और वोटर लिस्ट अपडेट को लेकर दिया संदेश
1-चार किलोमीटर लंबे रूट में रैली, जगह-जगह लगे नारे, अंत में पौधारोपण भी किया गया
2-बनबासी आश्रम व एथलेटिक सोसाइटी के बच्चों ने भी लिया उत्साहपूर्वक भाग

————-पूर्णिया
समाजसेवी संगठन ग्रीन पूर्णिया ने रविवार को अपनी तीसरी वर्षगांठ पर स्वच्छता और मतदाता जागरूकता को लेकर चार किलोमीटर लंबी भव्य रैली निकाली। इस पैदल मार्च की शुरुआत मां पंचादेवी हॉस्पिटल से हुई, जिसे सदर एसडीएम पार्थो गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और खुद भी रैली में शामिल हुए। ग्रीन पूर्णिया ने अपने तीसरे वर्षगाठ पर रैली के माध्यम से न केवल साफ–सफाई को आदत में शामिल करने का संदेश दिया गया, बल्कि शहर वासियो से अगामी 25 जुलाई तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील भी की ।
सदर एसडीएम की उपस्थिति ने बढ़ाया उत्साह
रविवार सुबह 7 बजे ग्रीन पूर्णिया के सदस्य मां पंचादेवी हॉस्पिटल परिसर में एकत्र हुए, जहां से रैली की शुरुआत हुई। रैली की अगुवाई संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने की। एसडीएम पार्थो गुप्ता ने न केवल रैली को हरी झंडी दिखाई, बल्कि पैदल मार्च में साथ भी चले, जिससे प्रतिभागियों का उत्साह दोगुना हो गया।
रैली में गूंजे नारे – स्वच्छ शहर, स्वस्थ नागरिक”,
रैली माँ पंचा देवी हॉस्पिटल से शुरू हुआ जो हॉस्पिटल से आरंभ होकर लाइन बाजार चौक, रजनी चौक, आरएन साह चौक होते हुए ग्रीन पार्क (टैक्सी स्टैंड) तक पहुंचा।रैली के दौरान ग्रीन पूर्णिया के सदस्यों द्वारा मार्ग में जगह–जगह —“स्वच्छ शहर, स्वस्थ नागरिक”, “कूड़ेदान रखो, पूर्णिया साफ करो”, “वोटर बनो और , लोकतंत्र बचाओ” के नारे लगाये गये और शहर वासियो कों स्वच्छ और स्वस्थ शहर वोटर बनो और लोकतंत्र बचाओ का संदेश दिया!
रैली के दौरान डॉ. अनिल गुप्ता ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा— “इंदौर एक बार फिर स्वच्छता में देश में अव्वल रहा है, इसका कारण वहां की जनता की आदतें हैं। पूर्णिया को भी अगर स्वच्छ बनाना है तो हमें अपनी आदतों में बदलाव लाना होगा। हम सबको अपने प्रतिष्ठानों के आगे कूड़ेदान रखना चाहिए और यत्र–तत्र कूड़ा नहीं फेंकना चाहिए।”
उन्होंने मतदाता जागरूकता अभियान की ओर इशारा करते हुए कहा कि 25 जुलाई तक चल रहे विशेष अभियान में सभी योग्य नागरिक अपने दस्तावेज बीएलओ को देकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं।
महिला नेतृत्व और सहभागिता

रैली के दौरान ग्रीन पूर्णिया की कोषाध्यक्ष पिंकी गुप्ता ने कहा—“हमारा संगठन जनता के सहयोग के बिना अधूरा है। हर नागरिक अगर जिम्मेदारी निभाए तो पूर्णिया को स्वच्छ और जागरूक शहर बनाना मुश्किल नहीं है।”
संस्था के सचिव रवींद्र साह सहित सभी सदस्य, जैसे नीलम अग्रवाल, आलोक लोहिया, संजय सिन्हा, आरती जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, संजीव सोनी, अमिता गुप्ता, दीपक कुमार, प्रभाष झा, मनोहर दास, कंचन गुप्ता, एज़ाज़ अहमद, अमित राधे-राधे आदि ने बढ़–चढ़ कर भाग लिया।
पौधारोपण के साथ हुआ समापन
रैली के समापन पर ग्रीन पार्क में नगर निगम कर्मी कैलाश सिंह की देखरेख में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सभी सदस्यों ने शहर को हरा-भरा और स्वच्छ रखने की सामूहिक प्रतिज्ञा ली।
दोहरे उद्देश्य: स्वच्छता जागरूकता और मतदाता सूची अद्यतन अभियान
ग्रीन पूर्णिया की तीसरी वर्षगांठ पर निकली यह रैली केवल एक प्रतीकात्मक कार्यक्रम नहीं, बल्कि शहरवासियों को जागरूक करने की ठोस पहल रही। नागरिकों में स्वच्छता की आदतें विकसित करने, जिम्मेदार मतदाता बनने और पर्यावरण संरक्षण को लेकर यह अभियान एक प्रेरणादायक कदम बना ।
“पूर्णिया को बदलना है, तो शुरुआत हमें खुद से करनी होगी।”डॉ. अनिल कुमार गुप्ता, संस्थापक – ग्रीन पूर्णिया
न्यूज़ स्केल पूर्णिया
“स्वच्छता केवल सरकार या नगर निगम की जिम्मेदारी नहीं है, यह हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। अगर हर नागरिक अपने घर और आस-पास की सफाई को आदत बना ले, तो हमारा पूर्णिया भी देश के सबसे स्वच्छ शहरों में शामिल हो सकता है। कूड़ेदान का उपयोग करें, कचरा यत्र-तत्र न फेंके और बच्चों को भी साफ-सफाई के प्रति जागरूक करें।
इसी तरह पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधारोपण जरूरी है। एक पेड़ लगाना आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध हवा और जीवन देने जैसा है। हम जितना अधिक पेड़ लगाएंगे, उतना ही स्वस्थ भविष्य सुनिश्चित कर पाएंगे। ग्रीन पूर्णिया का सपना है कि हर नागरिक पर्यावरण और स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाए। यही सच्ची नागरिकता है और यही हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी भी।

