पूर्णिया
सिपाही पद के लिए आयोजित लिखित परीक्षा रविवार को जिले के कुल 16 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया, इस परीक्षा में कुल 7252 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, परीक्षा में 5930 अभ्यर्थी शामिल हुए, जबकि 1322 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
परीक्षा को निर्बाध, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने हेतु जिला प्रशासन ने पहले से ही व्यापक तैयारियां कर रखी थीं। सभी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई थी, जिससे परीक्षार्थियों को एक शांत और सुरक्षित वातावरण में परीक्षा देने का अवसर प्राप्त हो सका।
संपूर्ण प्रक्रिया की निगरानी हेतु अपर समाहर्ता रवि राकेश को सहायक संयोजक के रूप में नियुक्त किया गया था। वे दिनभर भ्रमणशील रहते हुए परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करते रहे। इसके अतिरिक्त, प्रश्नपत्र वितरण, जिला नियंत्रण कक्ष का संचालन और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा स्वयं उन्होंने की, जिससे परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता और विश्वसनीयता सुनिश्चित हो सकी।
सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल एवं सुरक्षा मानकों का पालन किया गया। जिला प्रशासन ने इस परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में समन्वयित और मुस्तैद कार्यशैली का परिचय दिया, जिसकी सभी स्तरों पर सराहना की जा रही है।