प्रत्येक योग्य मतदाता को सूचीबद्ध करने हेतु जिला प्रशासन गंभीर, बीएलओ की निगरानी तेज
पूर्णिया:
चुनाव आयोग द्वारा घोषित विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 अभियान को पूर्णिया जिले में ज़ोर-शोर से लागू किया जा रहा है। “कोई योग्य मतदाता छूटे ना” की थीम पर चल रहे इस अभियान के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार लगातार अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं कि गणना प्रपत्रों का वितरण, संग्रहण और बीएलओ ऐप पर अपलोडिंग कार्य त्वरित एवं त्रुटिरहित ढंग से सम्पन्न हो। इसी क्रम में
अमौर, रूपौली, धमदाहा, बायसी, श्रीनगर, जलालगढ़ जैसे प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों तथा नोडल पदाधिकारियों की देखरेख में बीएलओ कैंप और घर-घर सर्वेक्षण कर रहे हैं। मतदाताओं को फॉर्म भरने में सहायता दी जा रही है तथा उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है।
पैकेज 1: अमौर प्रखंड में बीएलओ कैंप और घर-घर गणना कार्य तेज
विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 को लेकर अमौर प्रखंड में प्रशासनिक गतिविधियां तीव्र हो गई हैं। बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में बीएलओ और पर्यवेक्षकों के साथ कैंप का आयोजन किया गया, जहां गणना प्रपत्रों का संग्रहण एवं बीएलओ ऐप पर अपलोडिंग का कार्य सम्पन्न कराया गया।
इस दौरान बीडीओ ने सभी बीएलओ को निर्देशित किया कि वे प्रत्येक घर तक पहुँचकर योग्य मतदाताओं से संपर्क करें और त्रुटिरहित तरीके से गणना प्रपत्र भरवाएं। उन्होंने कहा कि इस अभियान का लक्ष्य है कि कोई भी योग्य नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे।
इसके अतिरिक्त अंचल अधिकारी अमौर द्वारा भी घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क किया गया। उन्होंने गणना प्रपत्र भरने, जमा करने की प्रक्रिया और महत्व की जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि यह केवल प्रशासनिक कार्य नहीं बल्कि लोकतंत्र की बुनियाद मजबूत करने का प्रयास है।
पैकेज 2: रूपौली में बीएलओ कैंप के साथ फॉर्म अपलोडिंग कार्य संपन्न
रूपौली प्रखंड में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 अभियान के तहत बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों ने भाग लिया। कैंप के माध्यम से जहां गणना प्रपत्रों का संग्रहण किया गया, वहीं इन प्रपत्रों को तत्काल बीएलओ ऐप पर अपलोड भी किया गया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी रूपौली ने बीएलओ को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि एक भी पात्र मतदाता सूची से बाहर न रहे, इसके लिए वे क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य करें।
इस दौरान भूमि सुधार उपसमाहर्ता धमदाहा (जो कि रूपौली विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी भी हैं) ने भी बीएलओ के साथ क्षेत्र भ्रमण किया। वे घर-घर जाकर गणना फॉर्म का वितरण, संग्रहण और बीएलओ ऐप पर अपलोडिंग कार्य की निगरानी कर रहे थे। उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करने का भी निर्देश दिया।
पैकेज 3: धमदाहा, के नगर और बायसी में जनसंपर्क और जागरूकता का समन्वित प्रयास
धमदाहा विधानसभा क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 अभियान के तहत कई स्थानों पर अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित किए गए। अंचल अधिकारी धमदाहा द्वारा मतदाताओं को फॉर्म भरने के विकल्पों और समयसीमा के बारे में जागरूक किया गया।
के नगर में बीडीओ द्वारा बीएलओ की टीम को नेतृत्व प्रदान करते हुए मतदाताओं को फॉर्म भरने की प्रक्रिया समझाई गई। उन्होंने अपील की कि वे समय पर फॉर्म भरकर बीएलओ को सौंप दें ताकि कोई वंचित न रह जाए।
बायसी प्रखंड में पंचायत राज पदाधिकारी की अध्यक्षता में बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर कार्य किया गया। इस दौरान बीएलओ ऐप पर अपलोडिंग की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई। बीएलओ पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया गया कि वे किसी भी स्तर पर लापरवाही न करें।
पैकेज 4: श्रीनगर, जलालगढ़ में नोडल अफसरों की देखरेख में हुआ व्यापक कार्य
श्रीनगर प्रखंड में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत बीडीओ की अध्यक्षता में एक बड़ा कैंप आयोजित किया गया, जिसमें बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों ने भाग लिया। इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी (नोडल अधिकारी बैसा) भी मौजूद थे। दोनों अधिकारियों ने क्षेत्र का भ्रमण कर बीएलओ के कार्यों की निगरानी की।
इसी क्रम में जलालगढ़ प्रखंड में निदेशक डीआरडीए एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बीएलओ को गणना प्रपत्र संग्रहण एवं त्वरित अपलोडिंग का प्रशिक्षण दिया गया।
नोडल अधिकारियों द्वारा मतदाताओं को समय पर फॉर्म भरने, जांच कराने एवं शिकायत होने पर संबंधित बीएलओ से संपर्क करने की सलाह दी गई। अधिकारियों ने यह भी कहा कि पुनरीक्षण कार्य में पारदर्शिता एवं गति सबसे जरूरी है।