बीएलओ कैंप, फॉर्म अपलोडिंग और जनजागरूकता के जरिये ‘कोई योग्य मतदाता छूटे ना’ अभियान को दी जा रही मजबूती
पूर्णिया
पूर्णिया जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा ‘चुनाव आयोग आपके द्वार’ कार्यक्रम को प्रभावशाली रूप से लागू किया जा रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देशन में जिले के कसबा, अमौर, बी.कोठी, भवानीपुर, बायसी और धमदाहा प्रखंडों में बीएलओ और पर्यवेक्षक कर्मियों द्वारा गणना प्रपत्र संग्रहण, बीएलओ ऐप पर अपलोडिंग, और घर-घर जाकर मतदाता जागरूकता का कार्य तेज गति से किया जा रहा है। कई स्थानों पर आंगनबाड़ी कर्मियों को भी इस प्रक्रिया में जोड़ा गया है। वहीं, बायसी में विधायक, पूर्व मंत्री और पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लेकर अभियान को जनभागीदारी दी है। जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे और SIR कार्य समय पर, गुणवत्ता के साथ पूरा हो।
पैकेज 1 :
कसबा में विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर बीएलओ कैंप आयोजित
“कोई योग्य मतदाता छूटे ना” अभियान को साकार करने के लिए कसबा प्रखंड में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के तहत प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी कसबा के नेतृत्व में बीएलओ, पर्यवेक्षकों और आंगनबाड़ी सेविकाओं का विशेष कैंप लगाया गया। कैंप के माध्यम से मतदाता गणना प्रपत्र का संग्रहण और बीएलओ ऐप पर अपलोडिंग का कार्य व्यापक पैमाने पर किया गया।
इसके अतिरिक्त कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना फॉर्म भी वितरित किए गए, जिससे नागरिकों को पुनरीक्षण प्रक्रिया में सीधे शामिल किया जा सके। इस पूरे अभियान का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को अद्यतन करना और पात्र मतदाताओं का नाम शामिल कराना है।
पैकेज 2 :
अमौर में बीएलओ पर्यवेक्षक कैंप का आयोजन, मतदाता गणना प्रपत्रों की डिजिटल अपलोडिंग शुरू
प्रखंड विकास पदाधिकारी अमौर के नेतृत्व में मंगलवार को बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों का एक विशेष शिविर आयोजित किया गया। इस कैंप का उद्देश्य गणना प्रपत्रों का संग्रहण और बीएलओ ऐप पर अपलोडिंग कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना रहा।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी अंशुल कुमार के दिशा-निर्देश में चल रहे इस पुनरीक्षण अभियान में सभी कर्मियों को जिम्मेदारी सौंपी गई कि वे घर-घर जाकर मतदाता फॉर्म वितरित करें और योग्य नागरिकों की जानकारी फॉर्म में भरवाएं। इसके पश्चात सभी विवरण को बीएलओ ऐप के माध्यम से अपलोड किया गया।
पैकेज 3 :
बी.कोठी में गणना प्रपत्र संग्रहण कार्य जारी, बीएलओ कैंप में बढ़ी सहभागिता
रूपौली और बनमनखी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बी.कोठी प्रखंड में मंगलवार को विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत बीएलओ एवं पर्यवेक्षक कर्मियों का कैंप आयोजित किया गया। इसमें गणना प्रपत्रों का संग्रहण और ऐप पर अपलोडिंग का कार्य बीडीओ की देखरेख में किया गया।
कर्मियों ने घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क किया और उन्हें SIR कार्य के महत्व के बारे में बताया। बीडीओ ने पूरी प्रक्रिया को स्वयं मॉनिटर किया और समयबद्ध निष्पादन पर जोर दिया।
पैकेज 4 :
भवानीपुर में बीएलओ कैंप से पुनरीक्षण कार्य को मिली रफ्तार, ग्रामीणों में जागरूकता
रूपौली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भवानीपुर प्रखंड में मंगलवार को बीएलओ, पर्यवेक्षक और आंगनबाड़ी कर्मियों के लिए एक विशेष कैंप आयोजित हुआ। इस कैंप के माध्यम से गणना प्रपत्रों का संग्रहण एवं अपलोडिंग कराया गया।
साथ ही संबंधित कर्मियों ने घर-घर जाकर मतदाता फॉर्म का वितरण भी किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी ने क्षेत्र का भ्रमण कर कार्यों की मॉनिटरिंग की और कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पैकेज 5 :
बायसी में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में विशेष पुनरीक्षण पर हुई चर्चा, पंचायत स्तर तक अभियान तेज
बायसी अनुमंडल कार्यालय सभागार में मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर जागरूकता और सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीओ अभिषेक रंजन ने की।
इस अवसर पर विधायक रुकनुद्दीन अहमद, पूर्व मंत्री हाजी सुभानी, पंचायत प्रतिनिधि, बीडीओ, सीओ और पीआरडी अधिकारी उपस्थित रहे। सभी को गणना प्रपत्र वितरण और समय पर जमा करने के लिए जन-सहयोग लेने को कहा गया।
पैकेज 6 :
धमदाहा में घर-घर जाकर गणना फॉर्म वितरण,
धमदाहा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बीएलओ पर्यवेक्षक व आंगनबाड़ी सेविकाओं का कैंप आयोजित किया गया, जहाँ गणना फॉर्म का संग्रहण और बीएलओ ऐप पर अपलोडिंग का कार्य संपन्न हुआ। साथ ही घर-घर जाकर गणना फॉर्म भी वितरित किए गए।
अंचलाधिकारी व बीडीओ ने पूरी प्रक्रिया की नियमित मॉनिटरिंग की। अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची में छूटे हुए योग्य नागरिकों को शामिल करना है।