पूर्णिया
जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर जिले में धान अधिप्राप्ति से संबंधित कार्यों को गति देने हेतु सक्रिय पहल की जा रही है। इसी क्रम में सीएमआर (Custom Milled Rice) के शत-प्रतिशत उठाव के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण टास्क फोर्स बैठक आयोजित की गई, जिसमें संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
निर्देशों के आलोक में जिला सहकारिता पदाधिकारी, पूर्णिया ने मंगलवार को बनमनखी प्रखंड स्थित पालकाया राइस मिल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिल में तैयार सीएमआर की भौतिक स्थिति का जायजा लिया गया एवं आपूर्ति प्रक्रिया में तेजी लाने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया कि तीन संबंधित पैक्स द्वारा मिलर को धान की आपूर्ति समय पर की जाए, ताकि मिलिंग प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।
उसी दिन बोहरा पैक्स की वार्षिक आमसभा का आयोजन भी किया गया, जिसमें जिला सहकारिता पदाधिकारी ने भाग लिया। आमसभा में पैक्स सदस्यों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई एवं उनके सुझाव भी लिए गए। बैठक के दौरान पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए सहकारिता पदाधिकारी द्वारा पैक्स सदस्यों के बीच पौधा वितरण भी किया गया।