कसबा (पूर्णिया)।
आगामी 27 जुलाई को पूर्णिया के प्रेक्षागृह में आयोजित होने वाले युवा संवाद कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर युवा राजद द्वारा रविवार को नवीन नगर स्थित जिला कार्यालय में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता युवा राजद के जिलाध्यक्ष नवीन यादव ने की, जबकि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव उपस्थित रहे।
युवा सरकार की नीतियों है से असंतुष्ट, बदलाव का बनाया मन
प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार का युवा आज नीतीश सरकार की नीतियों से पूरी तरह असंतुष्ट है और बदलाव का मन बना चुका है। उन्होंने दावा किया कि “युवाओं की पहली पसंद अब तेजस्वी यादव हैं, और आने वाले चुनाव में वे बिहार के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि इसी उद्देश्य से बिहार के हर जिले में युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, ताकि युवाओं को मंच मिले और वे खुलकर अपनी बात रख सकें।
युवा राजद का यह कार्यक्रम, युवाओं के लिये एक शाशक्त मंच
बैठक में 27 जुलाई को आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा, आयोजकीय जिम्मेदारियां, युवाओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने की रणनीति सहित अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष नवीन यादव ने कहा कि यह कार्यक्रम पूर्णिया जिले के युवाओं के लिए एक सशक्त मंच होगा, जिसमें उन्हें राज्य के राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक मुद्दों पर अपनी बात रखने का अवसर मिलेगा।
बड़ी संख्या में युवाओं कों रही भागीदारी
बैठक में बड़ी संख्या में युवा राजद के सक्रिय कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रमुख रूप से अंकुर यादव, नील कमल, मिन्नत खान, सय्यद मोहसिन, रिज़वान आलम, वीर यादव, प्रवीण कुंदन, सुमन कुमार यादव, मंटू गुप्ता, राजीव कुमार सिन्हा, शैफुल, सदरे आलम, राज मोहन, रमेश यादव, राहुल यादव, आदर्श झा, मजहर, भरत यादव, प्रदीप यादव, रजनीश यादव, मो. समीम, शाहनवाज़ आलम और सोनू यादव उपस्थित रहे।
अंत में जिलाध्यक्ष नवीन यादव ने सभी कार्यकर्ताओं व आगंतुकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम युवा शक्ति के संकल्प और बदलाव के इरादे को मजबूत करेगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आयोजन को सफल बनाने के लिए एकजुट होकर काम करने की अपील की।