जागरूकता और निगरानी से त्रुटिरहित पुनरीक्षण की ओर कदम
पूर्णिया:
पूर्णिया जिले में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 का कार्य जिला प्रशासन की निगरानी में तीव्र गति से जारी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री अंशुल कुमार के दिशा-निर्देश पर यह अभियान पारदर्शी, त्रुटिरहित और समयबद्ध तरीके से पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए मतदाताओं को गणना प्रपत्र (SIR) भरने एवं समय पर जमा करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
प्रखंड स्तर पर बीएलओ, जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, वरीय पदाधिकारियों एवं स्थानीय प्रशासन की संयुक्त भागीदारी के माध्यम से गहन पुनरीक्षण को सफल बनाने की कोशिश की जा रही है। इसके तहत मतदाता सूची की शुद्धता, पात्र मतदाताओं का समावेश तथा एप पर अपलोडिंग जैसे तकनीकी कार्य भी पूरे किए जा रहे हैं।
खाड़ी महीन पंचायत में जीविका टीम का अभियान
डीपीएम जीविका ओमप्रकाश मंडल और जीविका दीदी कैडर ने अमौर विधानसभा के महेश बथना (मतदान केंद्र 190/191) में मतदाताओं को SIR फॉर्म भरने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने समय पर प्रपत्र जमा करने की अपील की।
मुसहरी टोला में वरीय उप समाहर्ता का जनजागरण
सुश्री शिलिमा, वरीय उप समाहर्ता पूर्णिया ने भवानीपुर प्रखंड के मुसहरी टोला में मतदाताओं को जागरूक किया। गणना फॉर्म भरने की प्रक्रिया और आवश्यक कागजातों की जानकारी दी गई।
गोंदवारा पंचायत में जीविका दीदियों की भागीदारी
भवानीपुर प्रखंड के गोंदवारा पंचायत में जीविका दीदियों ने गणना फॉर्म भरवाने, कागजात समझाने और समय पर जमा कराने की जिम्मेदारी निभाई।
बड़हरी पंचायत में सेविकाओं की भागीदारी
वरिष्ठ उप समाहर्ता ने बड़हरी पंचायत में जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका और मतदाताओं को गणना कार्य की प्रक्रिया बताई और एप अपलोडिंग में तेजी लाने को कहा।
पूर्णिया पूर्व प्रखंड में बीएलओ की सक्रियता
बीएलओ और पर्यवेक्षकों ने SIR प्रपत्र संग्रह और B.L.O ऐप पर डेटा अपलोड किया। सभी को पारदर्शी और त्रुटिरहित काम के निर्देश मिले।
कसबा प्रखंड में पुनरीक्षण कार्य जारी
कसबा विधानसभा में बीएलओ द्वारा पुनरीक्षण कार्य एवं ऐप अपलोडिंग तेज़ी से किया गया।
रानीगंज प्रखंड में तकनीकी अपलोडिंग कार्य
रुपौली विधानसभा के रानीगंज प्रखंड में गणना प्रपत्र का संग्रह और ऐप पर अपलोडिंग कार्य B.L.O द्वारा पूर्ण किया गया।
अमौर में पुनरीक्षण की गहनता
अमौर विधानसभा क्षेत्र के अमौर प्रखंड में भी पुनरीक्षण कार्य जोर-शोर से चल रहा है। बीएलओ ने फॉर्म संग्रह और ऐप अपलोडिंग किया।
जलालगढ़ के डीमिया पंचायत में संयुक्त जनजागरूकता
डीआरडीए निदेशक, बीडीओ और सीओ ने संयुक्त रूप से मतदान केंद्र 105 के मतदाताओं को फॉर्म भरने की प्रक्रिया सिखाई।
धमदाहा में प्रशिक्षण और तैयारी
निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीओ धमदाहा द्वारा बीएलओ, पर्यवेक्षक, जीविका दीदियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया। त्रुटिरहित गणना सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया।