पटना,
पटना के रविन्द्र भवन में रविवार को व्यवसायी महासंघ, बिहार का स्थापना सम्मेलन आयोजित हुआ। सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाकपा-माले महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि देश में व्याप्त आर्थिक संकट, उन्माद और अराजकता को व्यापार के लिए घातक बताया। उन्होंने कहा कि मौजूदा आर्थिक नीतियों ने गरीबों की हालत बदतर कर दी है, जबकि कुछ पूंजीपतियों की संपत्ति में बेहिसाब बढ़ोतरी हुई है।
का. दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि नोटबंदी, जीएसटी और सरकार की जनविरोधी नीतियों ने छोटे व्यापारियों की कमर तोड़ दी है। उन्होंने बिहार में व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर ‘व्यवसायी सुरक्षा आयोग’ के गठन की मांग की। साथ ही उन्होंने कहा कि संविधान पर हो रहे हमले, बढ़ते अपराध और कानून-व्यवस्था की गिरती स्थिति में व्यापारी वर्ग असुरक्षित महसूस कर रहा है।
सम्मेलन में काराकाट सांसद का. राजाराम सिंह ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार चंद बड़े व्यापारियों को लाभ पहुंचा रही है और शांति का माहौल खत्म कर रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरा सांसद का. सुदामा प्रसाद ने की, जिन्होंने गोपाल खेमका हत्याकांड को लेकर नाराज़गी जताई और सुरक्षा आयोग की मांग दोहराई।
इस मौके पर माले विधायक, एमएलसी, राज्यभर के प्रमुख व्यापारी प्रतिनिधि और संगठनों के प्रतिनिधि भारी संख्या में उपस्थित रहे।