समस्तीपुर,
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 15 जुलाई को समस्तीपुर जिले के सरायरंजन और मोरवा प्रखंड के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन और संबंधित विभागों ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
मुख्यमंत्री का संभावित कार्यक्रम के अनुसार वे ताजपुर-बख्तियारपुर फोरलेन परियोजना के ताजपुर से चकलालशाही तक के खंड का उद्घाटन करेंगे। इस सड़क मार्ग के चालू हो जाने से समस्तीपुर से पटना की यात्रा तेज, सुगम और सुरक्षित हो जाएगी। यात्री अब जाम और खराब सड़कों की परेशानी से बच सकेंगे।
इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री नरघोघी मेडिकल कॉलेज को स्टेट हाईवे-88 से जोड़ने वाली संपर्क पथ का शिलान्यास करेंगे। यह सड़क न केवल मेडिकल सुविधाओं तक पहुंच को आसान बनाएगी, बल्कि आपातकालीन सेवाओं की दक्षता में भी इजाफा करेगी।
मुख्यमंत्री का कार्यक्रम यहीं नहीं रुकता। वे जल संसाधन विभाग द्वारा प्रस्तावित बलान और जमुआरी नदियों की उड़ाही कार्य की भी शुरुआत करेंगे। इस योजना से बाढ़ नियंत्रण और जल निकासी की क्षमता में सुधार होगा, जिससे आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को हर साल आने वाली बाढ़ से राहत मिलेगी।
विशेष रूप से बलान नदी में दो चेक डैम बनाए जाने की योजना भी है, ताकि बारिश के मौसम में आने वाले पानी को संचित किया जा सके और वर्षभर सिंचाई व पेयजल जैसी जरूरतों के लिए उसका उपयोग किया जा सके।
मुख्यमंत्री का यह दौरा समस्तीपुर जिले के लिए विकास की नई राहें खोलने वाला साबित होगा। जिला प्रशासन और संबंधित एजेंसियां सभी तैयारियों को लेकर पूरी तरह मुस्तैद हैं।