पूर्णिया में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान जोरों पर: हर योग्य मतदाता को जोड़ने की पहल तेज

पूर्णिया:
पूर्णिया जिला में निर्वाचन आयोग द्वारा चलाया जा रहा “विशेष गहन पुनरीक्षण-2025” अभियान पूरे जोरशोर से जारी है। “कोई योग्य मतदाता छूटे न” के मूल उद्देश्य को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के नेतृत्व में जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के सभी प्रखंडों में कैंप मोड में मतदाता सूची का अद्यतन कार्य किया जा रहा है।
बीएलओ, बीएलओ पर्यवेक्षक तथा संबंधित कर्मियों द्वारा गणना प्रपत्र का वितरण, संग्रहण और बीएलओ ऐप पर अपलोडिंग कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। इसके साथ ही वरीय पदाधिकारी भी लगातार स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि यह प्रक्रिया त्रुटिरहित, पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पूर्ण हो।
जिले के जलालगढ़, अमौर, धमदाहा, रूपौली, भवानीपुर, डगरूआ, तेघड़ा और ईचालो पंचायतों में चल रहे निरीक्षण एवं अद्यतन कार्यों में प्रशासन की गंभीरता स्पष्ट रूप से दिख रही है। अधिकारियों के नियमित निरीक्षण और मार्गदर्शन से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व हर योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो।
1. जलालगढ़ एवं कसबा प्रखंड (कसबा विधानसभा क्षेत्र):
कसबा विधानसभा के जलालगढ़ एवं कसबा प्रखंडों में कैंप मोड में बीएलओ व पर्यवेक्षकों द्वारा गणना प्रपत्रों का वितरण, संग्रहण और डिजिटल अपलोडिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। वरीय पदाधिकारी लगातार स्थलीय दौरे कर रहे हैं और SIR-2025 को पारदर्शी बनाने की दिशा में कड़े निर्देश दिए गए हैं।
2. अमौर प्रखंड (अमौर विधानसभा क्षेत्र):
अमौर प्रखंड में भी कैंप मोड में कार्य जोरों पर है। मतदाता सूची अद्यतन प्रक्रिया में लगे कर्मियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश के अनुसार कार्य में गति लाई गई है। बीएलओ ऐप पर अपलोडिंग की प्रगति की निरंतर निगरानी की जा रही है।
3. धमदाहा प्रखंड (धमदाहा विधानसभा क्षेत्र):
यहाँ प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में बीएलओ व पर्यवेक्षकों द्वारा समर्पित प्रयास हो रहे हैं। निर्देश के आलोक में प्रपत्र वितरण व डिजिटल कार्यों का नियमित निरीक्षण भी जारी है।
4. रूपौली एवं भवानीपुर प्रखंड (रूपौली विधानसभा क्षेत्र):
रूपौली एवं भवानीपुर में बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों द्वारा क्षेत्रीय भ्रमण कर घर-घर संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। वरीय उपसमाहर्ता श्रीमति शिलिमा द्वारा स्थल पर पहुंच कर निगरानी की जा रही है।
5. डगरूआ प्रखंड के तेघड़ा एवं ईचालो पंचायत (बायसी विधानसभा क्षेत्र):
निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी बायसी श्री अभिषेक रंजन ने तेघड़ा एवं ईचालो पंचायतों में निरीक्षण किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, बीएलओ तथा पर्यवेक्षकों को पूरी पारदर्शिता और त्रुटिरहितता के साथ काम करने के निर्देश दिए गए।