
बनमनखी:
पूर्णिया जिले के बनमनखी अनुमंडल अंतर्गत धीमा ग्राम स्थित बाबा धीमेश्वर धाम परिसर में शुक्रवार को राजकीय श्रावणी महोत्सव मेला का भव्य शुभारंभ किया गया। यह आयोजन बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग तथा जिला प्रशासन पूर्णिया के संयुक्त तत्वावधान में पांचवीं बार आयोजित किया जा रहा है।
उद्घाटन समारोह में स्थानीय विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, एडीएम जयचंद यादव, एसडीएम प्रमोद कुमार, सीओ अजय कुमार रंजन, राजस्व अधिकारी बालकृष्ण भारद्वाज, प्रखंड प्रमुख कामेश्वर टुडू, नगर परिषद की सभापति संजना देवी समेत कई जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित और फीता काटकर मेले का विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों द्वारा बाबा धीमेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना से हुई।
विधायक ऋषि ने अपने संबोधन में बताया कि वर्ष 2018 में इस मंदिर को राजकीय महोत्सव का दर्जा मिला। उन्होंने कहा कि बनमनखी में चार राजकीय महोत्सव आयोजित किए जा रहे हैं, जो क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को सशक्त करते हैं। उन्होंने बताया कि मंदिरों को एक साथ जोड़ने वाली मार्ग योजना से पर्यटन और स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।
मौके पर एडीएम जयचंद यादव ने कहा कि श्रावणी मेला के सफल आयोजन हेतु व्यापक सुरक्षा, चिकित्सा, निगरानी तथा सुविधा प्रबंधन सुनिश्चित किए गए हैं। वहीं, मंच संचालन डॉ. तरुण सिंह ने किया।
महोत्सव में श्रद्धालु शिव भक्ति के रंग में डूबे नजर आए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायिका रुचि और सुमन सम्राट ने ‘मेरा भोला है भंडारी’, ‘नाच कमरिया शिव के नगरिया’ जैसे भजनों से भक्तिमय वातावरण बना दिया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने गीतों पर झूमकर आनंद लिया।
यह आयोजन केवल धार्मिक आस्था का नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक बन चुका है।

