पूर्णिया के सातों विधानसभा क्षेत्रों में स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव के लिए नियुक्त हुए प्रेक्षक

न्यूज़ स्केल पूर्णिया
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग ने पूर्णिया जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में सामान्य प्रेक्षकों की नियुक्ति की है। इसका उद्देश्य जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में चुनाव प्रक्रिया का संचालन सुनिश्चित करना है।
उपशीर्षक 2: महानंदा सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक
इसी कड़ी में बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में प्रेक्षक महोदय की अध्यक्षता में महानंदा सभागार में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी कोषांगों के वरिष्ठ पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी और निर्वाचक पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक का उद्देश्य निर्वाचन कार्यों और कोषांगों के सफल संचालन की क्रियान्वयन समीक्षा करना था।
उपशीर्षक 3: चुनाव प्रक्रिया की तैयारी की विस्तृत जानकारी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अंशुल कुमार (भा• प्र• से•) ने पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया की पूर्व तैयारी और कोषांगों द्वारा किए जा रहे अद्यतन कार्यों की जानकारी दी।
प्रस्तुति में कार्मिक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, समाग्री कोषांग, वाहन कोषांग, स्वीप कोषांग, PWD कोषांग, विधि-व्यवस्था कोषांग, भेद्यता मानचित्र, VVIP एवं एकल खिड़की व्यवस्था कोषांग, अर्द्धसैनिकों के आवास और MCC कोषांग, निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग, वैलेट पेपर और पोस्टल वैलेट, मीडिया एवं सोशल मीडिया कोषांग, एमसीएमसी सेल वज्रगृह कोषांग, जिला हेल्पलाइन सह नियंत्रण कक्ष/शिकायत निवारण और वोटर हेल्पलाइन कोषांग आदि द्वारा किए जा रहे अद्यतन कार्यों की विस्तार से जानकारी दी गई।
उपशीर्षक 4: प्रेक्षक महोदय ने व्यक्त किया संतोष
अद्यतन प्रगति से प्रेक्षक महोदय ने संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिला में निर्वाचन की सभी स्तरों पर तैयारियां संतोषजनक हैं।
उपशीर्षक 5: द्वितीय रैण्डमाइजेशन और निर्देश
प्रेक्षक महोदय के समक्ष चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों का द्वितीय रैण्डमाइजेशन भी संपन्न कराया गया। समीक्षा के दौरान प्रेक्षक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों और आदर्श आचार संहिता का पालन कराएं। साथ ही मतदान केंद्रों पर रोशनी, पानी, शौचालय की साफ-सफाई और दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दें।
उपशीर्षक 6: चुनावी तैयारियों का संपूर्ण निष्कर्ष
प्रेक्षक महोदय ने समीक्षा बैठक में कहा कि सभी कोषांगों द्वारा किए जा रहे कार्य और तैयारियों से संतुष्टि है और पूर्णिया जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी की गई हैं।

