आयुक्त राजेश कुमार ने त्वरित अनुवर्ती कार्रवाई और दिशा-निर्देश देने पर विशेष जोर दिया

पूर्णिया
कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली की तैयारी को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से आयुक्त कार्यालय, पूर्णिया प्रमंडल में एक विशेष समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राजेश कुमार निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-आयुक्त, पूर्णिया प्रमंडल ने VC के माध्यम से की। बैठक में कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में आयुक्त महोदय द्वारा जिला-वार प्राप्त आवेदनों की विस्तृत समीक्षा की गई। इसके साथ ही AERO और Designated Officers द्वारा किये गए आवेदन पर की गई कार्रवाई का विश्लेषण भी किया गया। आयुक्त महोदय ने आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के आलोक में सभी AERO एवं Designated Officers को त्वरित गति से अनुवर्ती कार्रवाई सुनिश्चित करनी होगी।
बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि यदि किसी आवेदक का आवेदन व्यक्तिगत रूप से प्राप्त होता है, तो प्रस्तुत दस्तावेज़—डिग्री/डिप्लोमा प्रमाण पत्र या मार्कशीट—की जाँच अधिकारी द्वारा की जाएगी। अधिकारी स्वयं संतुष्ट होने पर “मूल से सत्यापित और सही पाया गया” या “मूल से सत्यापित किया गया और सही नहीं पाया गया—निरस्त किया गया” लिखेंगे।
आयुक्त महोदय ने यह भी बताया कि वर्तमान में बिहार विधान सभा चुनाव से संबंधित कार्यों में Designated Officers पूरी तरह व्यस्त हैं, जिससे कोशी स्नातक निर्वाचक नामावली की तैयारी प्रभावित हो रही है। इसलिए सभी Designated Officers को विधानसभा चुनाव से संबंधित कार्य से मुक्त कर, उन्हें नामावली तैयार करने की पूरी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बैठक में यह निर्देश भी दिया गया कि कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के सभी AERO और Designated Officers अपने कार्यालय की आगत शाखा से प्रमाण-पत्र प्राप्त करेंगे कि किसी भी फॉर्म-18 आवेदन पत्र की आगत शाखा में प्राप्ति नहीं हुई है। यदि कोई आवेदन प्राप्त हुआ है, तो उसे पंजीबद्ध कर संबंधित पदाधिकारी को सौंप दिया गया है।
आयुक्त महोदय ने आगामी बैठक की तारीख भी तय की, जिसमें सभी नोडल पदाधिकारी अपने जिले के प्रत्येक प्रखंड के दो-दो अभिलेखों के साथ प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय, पूर्णिया में उपस्थित होंगे। बैठक का उद्देश्य नामावली की पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी, प्रभावी और समयबद्ध बनाना बताया गया।

