
पूर्णिया।
शहर के सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग शांति नगर लखनझड़ी में बीती रात एक ट्रांसपोर्टर पर जानलेवा हमला हुआ। घटना में आरोप है कि तीन लोगों ने बिजनेस की बात कहकर ट्रांसपोर्टर को घर बुलाया और पिस्टल के बट से सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मौके पर लोगों के जुटने पर आरोपी फरार हो गए।
हमला कैसे हुआ:
घायल ट्रांसपोर्टर मो इस्लाम के पुत्र मो नियाज ने बताया कि वे कई सालों से गुलाबबाग में ट्रांसपोर्ट का कारोबार कर रहे हैं। गुरुवार शाम करीब छह बजे मोहल्ले के दो लोगों ने उन्हें बिजनेस पर जरूरी बातचीत के बहाने अपने घर बुलाया। आरोपियों ने ट्रांसपोर्ट का काम छोड़ने का दबाव बनाया। जब नियाज ने मना किया, तो गुस्से में आरोपी गाली-गलौज करने लगे और इसी दौरान एक ने पीछे से पिस्टल के बट से उनके सिर पर वार कर दिया।
तत्काल कार्रवाई:
मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को दोस्तों की मदद से जीएमसीएच में भर्ती कराया। सदर थाना पुलिस ने घटना की जानकारी पाकर तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
पुलिस का बयान:
थानाध्यक्ष ने बताया कि यह मामला आपसी रंजिश में हुई मारपीट का प्रतीत होता है। पीड़ित के आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज की जा रही है। आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

