प्रथम चरण में 23 हजार कर्मियों को दिया गया मतदान प्रशिक्षण

पूर्णिया,
आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सुचारू एवं निष्पक्ष संचालन के लिए जिले में प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण जोरों पर चल रहा है। जिले के छह प्रशिक्षण केंद्रों पर प्रथम चरण का प्रशिक्षण 9 अक्टूबर 2025 को सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
कुल 5246 प्रथम व तृतीय मतदान पदाधिकारी प्रशिक्षित
प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी छह केंद्रों पर कुल 5246 प्रथम एवं तृतीय मतदान पदाधिकारियों ने मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण प्राप्त किया। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी पीठासीन पदाधिकारियों को मॉक पोल कराकर हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण भी दिया गया, जिससे उन्हें मतदान प्रक्रिया की व्यावहारिक समझ सुनिश्चित हो सके।
कुशल मास्टर ट्रेनरों के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण
जिले में कुशल कर्मियों की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए कुल 301 मास्टर ट्रेनर तैयार किए गए, जिनके मार्गदर्शन में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षणोपरांत सभी कर्मियों से फीडबैक लिया गया और उनके बीच मतदान के लिए फॉर्म 12 का वितरण भी किया गया।
पहले चरण में कुल 23,246 मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया
जिले में चुनाव कार्य के लिए चिन्हित 23,246 मतदान कर्मियों को पहले चरण में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम दो पालियों में 6 अक्टूबर 2025 से 9 अक्टूबर 2025 तक चलाया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रशिक्षण का लिया जायजा
इसी कड़ी में, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी पूर्णिया अंशुल कुमार ने गुरुवार को जिला स्कूल, पूर्णिया में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया। उन्होंने प्रशिक्षण दे रहे मास्टर प्रशिक्षकों एवं प्रशिक्षुओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और मतदान प्रक्रिया की गुणवत्ता सुनिश्चित की।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण की इस कड़ी के पूरा होने के बाद मतदान कर्मियों की दक्षता सुनिश्चित होगी, जिससे आगामी विधानसभा चुनाव स्वच्छ, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराया जा सके।
प्रशिक्षण केंद्रों पर मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण
पूर्णिया जिले में विधानसभा चुनाव 2025 के लिए प्रथम चरण में छह केंद्रों पर कुल 5246 प्रथम व तृतीय मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
मास्टर ट्रेनरों के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण:
जिले में 301 कुशल मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन किया और प्रशिक्षुओं को मॉक पोल एवं हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण दिया गया।
फॉर्म 12 का वितरण और फीडबैक:
प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद सभी कर्मियों को फॉर्म 12 वितरित किया गया और उनसे फीडबैक प्राप्त किया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी का निरीक्षण:
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, अंशुल कुमार ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया और प्रशिक्षकों तथा प्रशिक्षुओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

