अररिया, किशनगंज, पूर्णिया व कटिहार के अधिकारियों के साथ उपनिदेशक शंभू मंडल ने की समीक्षा बैठक
सितंबर माह में 63 पूर्व दण्डादेश जांच पूर्ण, अपराध पीड़ित परिवारों का तेजी से हो रहा चिन्हितिकरण

पूर्णिया
प्रक्षेत्रीय जिला प्रोबेशन कार्यालय, पूर्णिया में गुरुवार को उपनिदेशक (प्रोबेशन), पूर्णिया प्रमंडल शंभू मंडल की अध्यक्षता में प्रमंडल के चारों जिलों — अररिया, किशनगंज, पूर्णिया तथा कटिहार — के प्रोबेशन पदाधिकारियों की अद्यतन कार्य प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपनिदेशक ने सभी जिलों के प्रोबेशन अधिकारियों से उनके-अपने क्षेत्रों में किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की और पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की स्थिति की समीक्षा की।
सितंबर माह में सभी जांच रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत
समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने बताया कि सितंबर 2025 में माननीय न्यायालयों से कुल 63 पूर्व दण्डादेश जांच प्राप्त हुई थी, जिनमें से सभी 63 मामलों की जांच पूरी कर रिपोर्ट न्यायालय को समर्पित कर दी गई है।
इसी प्रकार, किशोर न्याय परिषद से प्राप्त 81 सामाजिक अन्वेषण जांचों का भी समय पर अनुपालन करते हुए सभी रिपोर्टें जेजेबी (जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड) को प्रेषित कर दी गईं।
अपराध पीड़ित परिवारों का चिन्हितिकरण जारी
अपराध पीड़ित परिवारों की पहचान से संबंधित प्रगति की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि कुल 53 मामलों की जांच प्राप्त हुई, जिनमें से 44 पीड़ित परिवारों का चिन्हितिकरण पूरा कर रिपोर्ट संबंधित जेलों को भेज दी गई है।
उपनिदेशक श्री शंभू मंडल ने शेष 09 मामलों की रिपोर्ट दो दिनों के भीतर संबंधित कारागारों को भेजने का निर्देश दिया।
मोबाइल नंबर सत्यापन में भी दिखी तत्परता
बैठक में अधिकारियों ने यह भी बताया कि कुल 212 मोबाइल नंबर सत्यापन हेतु प्राप्त हुए, जिनमें से 157 नंबर सत्यापित और 55 असत्यापित पाए गए। इन सभी का प्रतिवेदन संबंधित जेल प्रशासन को समय पर भेज दिया गया है। इसके अतिरिक्त, अन्य 31 प्राप्त मामलों की जांच रिपोर्टें भी समय पर पूरी कर प्रेषित कर दी गई हैं।
बैठक के अंत में उपनिदेशक शंभू मंडल ने सभी प्रोबेशन पदाधिकारियों की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि समयबद्धता, संवेदनशीलता और पारदर्शिता प्रोबेशन कार्यों की मूल आत्मा है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि आगे भी इसी समर्पण और तत्परता के साथ न्यायालयीन एवं सामाजिक मामलों के निस्तारण में सक्रिय भूमिका निभाते रहें।

