रूपौली (पूर्णिया),
— रूपौली प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में शुक्रवार को पंचायत समिति सदस्य क्षेत्र संख्या-13 (लक्ष्मीपुर छर्रापट्टी पंचायत) के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। मतगणना कार्य सुबह से ही प्रारंभ हो गया था।
चुनाव परिणामों में साधना देवी ने 728 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी उमा देवी को 301 मतों के अंतर से पराजित किया। उमा देवी को 427 मत प्राप्त हुए, जबकि अन्य दो उम्मीदवारों में पार्वती देवी को 384 और सीता देवी को 356 मत मिले। कुल चार उम्मीदवारों के बीच हुए इस मुकाबले में साधना देवी ने निर्णायक बढ़त हासिल की।
मतगणना पूर्ण होने के बाद आरओ सह बीडीओ अरविन्द कुमार ने एसडीओ अनुपम और एसडीपीओ संदीप कुमार गोल्डी की उपस्थिति में विजयी उम्मीदवार साधना देवी को प्रमाणपत्र सौंपा। प्रमाणपत्र मिलते ही साधना देवी के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। बाहर निकलते ही समर्थकों ने फूल-मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया और अबीर-गुलाल लगाकर जीत का जश्न मनाया।