
पूर्णिया
पूर्णिया में एक पानी प्लांट में कार्यरत युवक की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकती मिली है। शव प्लांट के कमरे में गमछे से बने फंदे के सहारे झूलता मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
यह मामला के.हाट थाना क्षेत्र के न्यू सिपाही टोला स्थित एक पानी प्लांट का है। मृतक की पहचान रितेश कुमार सिंह (22 वर्ष) के रूप में हुई है, जो कस्टम ऑफिस साहबान मोहल्ला का निवासी था । घटना की सूचना मिलते ही के.हाट थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस के साथ मौक़े पर फोरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर बारीकी से जांच की और कई महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए। घटना स्थल पर कागजी कार्यवाई के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरिक्षण के लिये पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया है।
परिजनों ने आरोप यह आत्महत्या नहीं, हत्या है
मृतक रितेश की चाची संगीता देवी ने इस पूरी घटना को साफ तौर पर हत्या करार दिया है। उन्होंने बताया कि रितेश कई वर्षों से पानी प्लांट में काम करता था और उसकी देखरेख की जिम्मेदारी संभालता था। संगीता देवी के अनुसार, “सोमवार की रात रितेश ने घर पर खाना खाया और रोज़ की तरह प्लांट पर सोने चला गया। लेकिन सुबह हमें सूचना मिली कि उसने आत्महत्या कर ली है। संगीता देवी का आरोप है कि हमें पूरा यकीन है कि उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया गया ताकि मामला आत्महत्या लगे।”
रितेश के पिता का निधन आठ वर्ष पहले हो चुका है। घर में उसकी मां दीपमाला देवी और तीन भाई हैं। परिवार ने पुलिस से निष्पक्ष जांच और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
फोरेंसिक जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ मिलकर घटनास्थल की बारीकी से जांच की। टीम ने कमरे से कई साक्ष्य जुटाए हैं, जिनकी वैज्ञानिक जांच की जाएगी।
के.हाट थाना के एसआई ने बताया कि,हमने प्लांट परिसर की गहन जांच की है। आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि की जा सकेगी।”
उन्होंने यह भी कहा कि परिजनों की लिखित शिकायत मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल पुलिस हत्या के आरोपों और आत्महत्या की संभावना, दोनों पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है।

