विद्यालय में साफ-सफाई व शिक्षक उपस्थिति पर दिया गया निर्देश

पूर्णिया
शुक्रवार को पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त राजेश कुमार ने प्रखंड बी.कोठी स्थित +2 ज्ञानवती उच्च विद्यालय मौजमपट्टी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों, साफ-सफाई, शौचालय, पेयजल, विद्युत व्यवस्था सहित शिक्षकों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति से संबंधित पंजीयों का गहन अवलोकन किया।
आयुक्त ने विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता को प्राथमिकता देने पर बल देते हुए मौके पर मौजूद प्राचार्य एवं शिक्षकों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने सभी शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने, पठन-पाठन में गुणवत्ता बनाए रखने तथा साफ-सफाई की व्यवस्था रोजाना कराने की सख्त हिदायत दी।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि विद्यालयों में बुनियादी सुविधाओं और अनुशासन की स्थिति बेहतर होनी चाहिए, जिससे छात्रों को बेहतर शैक्षणिक माहौल मिल सके। उन्होंने विद्यालय प्रशासन को अपेक्षित सुधार शीघ्र करने के निर्देश दिए।