घरों को दिया जा रहा है न्यू इंटीरियर और बेस्ट एक्सटीरियर लुक ,प्रशिक्षित पेंटर,डिजाइनर की बढ़ी डिमांड

पूर्णिया
दुर्गापूजा का समापन हो चुका अब दीपोत्सव , स्वक्षता के साथ लक्ष्मी के आमंत्रण का पर्व दस्तक दे रहा है. दीपावली से पहले घरों को सजाने-संवारने और उसे आधुनिक लुक देने की कवायद भी आरंभ हो गयी है. मकानों के इंटेरियर और आउटलुक को स्पेशल कलर से आकर्षक बनाने को लेकर बाजार में रंगों की खरीदारी तेज हो गयी है । वही इसे लेकर बाजारों में रंग पेंट के कारोबारी दुकानदार और इंटीरियर डिजाइनर ,वॉल पेपर की स्पेशल डिजाइन ,का डिमांड बढ़ा है ,इन दिनों घर ऑफिस और घरों के लॉबी को बेस्ट लुक देने को होड़ हर तरफ है अलबत्ता फाइबर की डिजाइनदार दीवार, लड़कडियो की पट्टीदार आकर्षक नक्कासी वाली बिट्स इत्यादि का बाजार भी सजा हुआ है । हालांकि इन सबके बीच रंगों का डिमांड अधिक है इस वर्ष रंगों के बाजार में दो बड़ी कॉरपोरेट घरानों की उपस्थिति और उनके ब्रांड बाजार में आने से रंग पेंट के कारोबारी उत्साहित है ।
दो बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियां उतरी रंग पेंट के बाजार में
————–
रंग पेंट के पवित्रा फर्नीचर के कारोबारी प्रदीप चोपड़ा और अभय ट्रेडर्स गुलाबबाग के अभय कुमार के मुताबिक पहले बाजार में एक ही कम्पनी के होने से रंगों कर बाजार में कलर एवं मल्टीकलर स्पेशल डिमांड में थोड़ी परेशानी था अब दो बड़ी कम्पनियों के बाजार में आने से इस क्षेत्र में स्पर्धा बढ़ी है और लोगो के मनचाहे कलर्स बाजार में उपलब्ध है । दुकानदार अभय कुमार ने बताया कि इस वर्ष रंगों के साथ साथ ट्रेंड और प्रशिक्षित डिजाइनर की डिमांड भी बढ़ी है ।
बंगाल से मंगाए गए है प्रशिक्षित पेंटर , इंटीरियर डिजाइनर
रंग कारोबारी अभय कुमार ने बताया कि इस वर्ष अत्यंत लुभावने आकर्षक कलर्स रंगों के उपलब्ध है वही अब लोग महंगे कलर्स से घरों के अंदर और बाहर प्रशिक्षित पेंटर से ही कराना चाहते है इनकी डिमांड बढ़ी है जिसके वजह से इस वर्ष बंगाल से ट्रेंड एवं प्रशिक्षित पेंटरों को बुलाया गया है वही इंटीरियर डिजाइनर भी इस बार दीपावली पर घरों को आकर्षक लुक देने को लेकर बाजार का डिमांड बने हुए है । उन्होंने बताया कि यह भी सच है कि बीते वर्ष की तरह इस वर्ष रंगों के बाजार में स्टॉक अधिक है. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष रंगों का दाम जीएसटी की वजह से थोड़ा अधिक है, लेकिन लोगों की पसंद बढ़ी है. लोग घरों के बाहरी लुक को पेट की जगह अब टाइमा से सजाने लगे हैं. हालांकि इंटीरियर लुक के लिए आधुनिक रंगों की डिमांड भी बढ़ी है ।
तकरीबन 20 से 25 करोड का कारोबार होने की संभावना
रंग पेंट , के कारोबारियों की माने तो इस वर्ष जिले में तकरीबन बीस से पच्चीस करोड़ का कारोबार होने की संभावना जतायी जा रही है । उन्होंने बताया कि बड़े शहरों के तर्ज पर अब अपने शहर में जिस तरह घरों में आधुनिक और आकर्षक डिजाइन में मिक्स कलर रंगों के साथ सजाया संवारा जा रहा है उसमे पैसन के आगे कीमत नही आंकी जा रही है अब लोगो मे सबसे वेहतर और आकर्षक रंगों से सजा सुंदर सुसज्जित घर और कमरा हो इसे लेकर इंटीरियर डिजाइनरों की डिमांड पर रंगों पर खर्च किया जा रहा है । इस वर्ष जिस कदर रंगों का डिमांड बढ़ा है उससे यह लगता है कि तकरीबन बीस से ओअच्चीस करोड़ का कारोबार होगा ।
रंगों का दाम एक नजर में —
पेंट्स कीमत
——- ———-
इमल्शन
एपेक्स इमल्सन 370/- से 400/-
ट्रैक्टर इमल्सन 200/- से 230/-
ऑयल पेंट्स 260/- से 280/-
डिस्टेंपर कलर 40/- से 50/- kg
प्लास्टिक पेंट 580/- से 730/-
चूना 10-15 केजी 95/ प्रति बैग 10kg
एशियन वाल पुट्टी प्रति 650/-बैग
indigo गोल्ड पुट्टी. प्रति 680/-बैग
JSW putty 680/-प्रति बैग
Birla Puuty 650/-प्रति बैग

