
पूर्णिया
सोमवार को बिहार संयुक्त शिक्षक संघ पूर्णिया जिला कमेटी का एक बैठक जिला अध्यक्ष दीपक सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक में सर्वसम्मति से जिला कमिटी का विस्तार किया गया। जिसमें जिला वरीय सचिव पंकज कुमार राय, जिला कार्यालय सचिव संजीब कुमार,जिला उपाध्यक्ष शादाब अनवर, जिला सोशल मीडिया प्रभारी राकेश रोशन को चुना गया।
बैठक में प्रधान शिक्षकों का वेतन भुगतान,विशिष्ट शिक्षको का वेतन निर्धारण, स्थानान्तरण वाले शिक्षकों का वेतन भुगतान,विशिष्ट या विद्यालय अध्यापक से tre 3 में गए शिक्षकों का वेतन भुगतान,स्थानांतरण वाले 6 से 8 के विशिष्ट शिक्षकों का एलपीसी इन नही होना आदि विभिन्न समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण हेतु चर्चा किया गया। शिक्षकों की समस्याओं को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी पुर्णिया से मिला गया। संगठन द्वारा उनसे शिक्षकों की इन समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने हेतु आग्रह किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि जल्द से जल्द समस्या का हल करवाया जाएगा।इस बैठक में चंदन कुमार,जितेंद्र कुमार, नितेश कुमार, मोहम्मद मुज्जमिल, सुमन सौरभ,शम्स तबरेज,संजीब कुमार, जितेंद्र सिंह,राकेश रोशन, संजीब कुमार,सत्यम कुमार, गोपाल ठाकुर आदि शामिल थे।

